Samachar Nama
×

ऐसे मोबाइल नम्बर को खरीदते ही लग जाती यमराज को कॉल, हो सकती है वक्त से पहली ही मौत, क्या आप भी खरीदने वाले हैं ये मोबाइल नम्बर?

आपने आस पास मौजूद कई डरावनी जगहों के बारे में तो सुना होगा , जिनके लेकर कई प्रकार की अफवाहें फैली होती हैं , पर अपने किसी मोबाइल नंबर के बारे में सुना है ,जो लोगों को डराने का काम करता हो, इन दिनों एक ऐसा मोबाइल नंबर प्रचलित है जिससे लोग बस डरे जा
ऐसे मोबाइल नम्बर को खरीदते ही लग जाती यमराज को कॉल, हो सकती है वक्त से पहली ही मौत, क्या आप भी खरीदने वाले हैं ये मोबाइल नम्बर?

आपने आस पास  मौजूद कई डरावनी जगहों के बारे में तो सुना होगा ,  जिनके लेकर कई प्रकार की अफवाहें फैली होती हैं , पर अपने किसी मोबाइल नंबर के बारे में सुना है ,जो लोगों को डराने का काम करता हो, इन दिनों  एक ऐसा मोबाइल नंबर प्रचलित है जिससे लोग बस डरे जा रहे हैं ।

ये भी पढ़ें : LENOVO P2 के फीचर्स के साथ जानिए इस मोबाइल फ़ोन की कीमत में कितने रुपए की कटौती हुई??

बता दें की एक ऐसा फोन नंबर जिसे जिसने भी खरीदा है वह मर गया , और इस नंबर को भूतिया नंबर माने जाने की पात कही जाती है, और बताया जाता है कि अब तक इस नंबर को जिसने भी इस्तेमाल किया है उसकी मौत हो गई है, और इस फोन नंबर से जुड़ी ऐसी घटनाएं कई बार हुईं है , जिसके बाद से लोगों के मन में खौफ जन्म ले रहा  है औऱ हर इंसान इस नंबर से कोसों दूर रहना चाहता है ।

ये भी पढ़ें : अगर आप भी यूज करते हैं Whatsapp तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है

ऐसे मोबाइल नम्बर को खरीदते ही लग जाती यमराज को कॉल, हो सकती है वक्त से पहली ही मौत, क्या आप भी खरीदने वाले हैं ये मोबाइल नम्बर?

ये भी पढ़ें : वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा डिवाइस, जो सोशल साइट पर पता लगाएगा फेक प्रोफाइल का!

बताया जा रहा है कि यह नंबर  बुल्गारिया का है , साथ ये बात निकलकर सामने आई है कि सबसे पहले इस नंबर को मोबीटेल कंपनी के सीईओ ने खरीदा था। इस कंपनी की सीईओ व्लादमीर गेसनोव ने सबसे पहले इस नंबर को अपने लिए जारी करवाया था ।

ऐसे मोबाइल नम्बर को खरीदते ही लग जाती यमराज को कॉल, हो सकती है वक्त से पहली ही मौत, क्या आप भी खरीदने वाले हैं ये मोबाइल नम्बर?

ये भी पढ़ें- जानिए क्यों ब्रेड पर्यावरण के लिए खतरनाक हैं?

 इसके बाद वर्ष 2011 में उनकी कैंसर की वजह से मौत हो गई थी और इस संदर्भ में यह बात भी निकलकर सामने आई की कैंसर से मौत की अफवाह उनके दोस्तों ने फैलाई थी , जबकि मौत की असली वजह कुछ और थी, बताया तो ये भी जाता है कि उनके बाद इस नंबर को ड्रग डीलर डिमेत्रोव ने जारी करवाया था, और डिमेत्रोव  को एक असेसन ने 2003 में मार दिया था ।

ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story