Samachar Nama
×

इस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे अधिक होती है हार्ट अटैक की बीमारी

जयपुर । बीमारी जब होती है तो वैसे तो वह यह नही देखती की कौन छोटा है कौन बड़ा है किसकी परिवार को बहुत ज्यादा जरुरत है किसकी नहीं कौन है जो बीमारी से लड़ सकता है कौन नहीं । पर कई बार ऐसा होता है की लोगों को कई तरह की ऐसी बीमारियाँ हो
इस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे अधिक होती है हार्ट अटैक की बीमारी

जयपुर । बीमारी जब होती है तो वैसे तो वह यह  नही देखती की कौन छोटा है कौन बड़ा है  किसकी परिवार को बहुत ज्यादा जरुरत है किसकी नहीं कौन है जो बीमारी से लड़ सकता है कौन  नहीं । पर कई बार ऐसा होता है की लोगों को कई तरह की ऐसी बीमारियाँ हो जाती है जो उनको बहुत ज्यादा  परेशान कर देता है ।

इस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे अधिक होती है हार्ट अटैक की बीमारी

आज हम बात कर रहे हैं उन लोगों के बारें में जिनको दिल की बीमारी का खतरा बहुत ही ज्यादा होता है । वैसे तो यह बीमारी ऐसी है जो किसी को नहीं देखती बस जब जिसको होनी है हो जाती है पर आज हम आपको इस बारे में कुछ खास बात बताने जा रहे हैं । आइये जानते हैं यह खास खबर इस बारे में ।

इस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे अधिक होती है हार्ट अटैक की बीमारी

जब भी किसी को हृदयाघात की परेशानी होती है तो उसके साथ साथ यह बात उनके पूरे परिवार को हिला कर रख देती है और यह  बहुत ज्यादा परेशान करने वाली ही नही बल्कि जानलेवा होती है । पर एक शोध में इस बात का खुलासा  हुआ है की नॉन-ओ ब्लड ग्रुप वाले लोगों में दिल का दौरा पड़ने की संभावना सबसे ज़्यादा होती है। इसका कारण शोधकर्ता मानते है कि ऐसा शायद इसलिए है क्योंकि ब्लड ग्रुप ए, बी और एबी में खून जमाने वाले प्रोटीन का स्तर ज़्यादा होता है।इस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे अधिक होती है हार्ट अटैक की बीमारी

वैसे तो लाइफ स्टायल का तरीका हृदया घात का मुख्य कारण होता है और इसका सबसे आखरी कारण होता है तनाव जो किसी भी व्यक्ति को परेशानी मरें डाला सकता है । यह वह बीमारी है जो कई बार एक ही बार में आपकी जीवन लीला को खत्म कर सकता है और आपके परिवार को कभी ना खत्म होने वाला दुख दे सकता है ।इस ब्लड ग्रुप के लोगों को सबसे अधिक होती है हार्ट अटैक की बीमारी

Share this story