Samachar Nama
×

कई बड़ी बीमारी की रामबाण दवा होता है चाय डाला जाने वाला अदरक

जयपुर । अदरक का सेवन हम ज्यादा तर दाल तड़के चाय में ही ज्यादा करते हैं । अदरक को एक मसाला कम बल्कि एक औषधि ज्यादा कहा गया है इसका आयुर्वेद में बहुत ही खास स्थान है , अदरक हमारे शरीर की कई बीमारियों का काल होता है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को
कई बड़ी बीमारी की रामबाण दवा होता है चाय डाला जाने वाला अदरक

जयपुर । अदरक का सेवन हम ज्यादा तर दाल तड़के चाय में ही ज्यादा करते हैं । अदरक को एक मसाला कम बल्कि एक औषधि ज्यादा कहा गया है इसका आयुर्वेद में बहुत ही खास स्थान है , अदरक हमारे शरीर की कई बीमारियों का काल होता है जिसके बारे में बहुत कम लोगों को पता होता हैं ।कई बड़ी बीमारी की रामबाण दवा होता है चाय डाला जाने वाला अदरक

ज़्यादातर लोग चाय में अदरक का सेवन थोड़ा कम ही पसंद करते हैं वह यह कहते हैं की अदरक का सेवन गरम होता है इसलिए इसका सेवाम कम करना चाहिए , अदरक का सेवन गरम तासीर का माना जाता है इस वझ से इसका सेवन कम करने की ही सलाह दी जाती है पर कुछ बीमारियाँ ऐसी भी है जिनमें अदरक से बड़ा कोई इलाज़ ही नही है इसका सेवन करने से बीमारियाँ बिलकुल दूर भाग जाती है ।कई बड़ी बीमारी की रामबाण दवा होता है चाय डाला जाने वाला अदरक

यदि आप अदरक वाले जूस का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर में ब्लड की रनिंग बनी रहती है। जिसके वजह से ब्लड नहीं जमता हैं। इसलिए हार्ट अटैक आने की संभावना कम हो जाती है ।कई बड़ी बीमारी की रामबाण दवा होता है चाय डाला जाने वाला अदरक

यदि आप अदरक वाले जूस में मेथी के पाउडर तथा शहद को मिलाकर इसका सेवन करेंगे। तो इससे आपकी अस्थमा की शिकायत खत्म हो जाएगी।यदि आप के साथ कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण ना रहने की समस्या रहती है। तो आप अदरक वाली जूस का सेवन करें। यह आपके कैस्ट्रोल लेवल को नियंत्रण रखेगा ।कई बड़ी बीमारी की रामबाण दवा होता है चाय डाला जाने वाला अदरक

अदरक के रस में शहद मिला कर सेवन करने से खांसी जुकाम जैसी परेशानियों से निजात मिलती है ।

यदि किसी की नाक बंद हो तो अदरक की चाय का सेवन करने से काफी आराम मिलता है ।कई बड़ी बीमारी की रामबाण दवा होता है चाय डाला जाने वाला अदरक

 

Share this story