Samachar Nama
×

प्रदूषण का इतना बढ़ चला है प्रकोप की इसके कारण माँ के गर्भ से पहुँच रहा

जब गर्भवती महिला डीजल कार से निकलने वाले धुएं या कोयले के जलने पर निकलने वाले ब्लैक कार्बन पलूशन को सांस के जरिए शरीर के अंदर लेती है तो ये प्रदूषण के ये हानिकारक तत्व महिला के फेफड़ों के जरिए गर्भनाल को छेदकर के जरिए गर्भस्थ शिशु तक सीधे पहुंच जाते हैं। शोध में सामने आया कि प्रदूषित इलाकों की 28 गर्भवती महिलाओं की गर्भनाल में ब्लैक कार्बन पाया गया।
प्रदूषण का इतना बढ़ चला है प्रकोप की इसके कारण माँ के गर्भ से पहुँच रहा

 

जयपुर । हमारे द्वारा किए काम ही कुछ ऐसे हैं की उनका बुरा परिणाम ना सिर्फ हमको बल्कि आने वाली पीढ़ी को भी बुगतना पद रहा है । सारे पेड़ पोधे काट देने से , कारखानों , बड़े बड़े एसी के कारण और हमारे गाड़ियों से निकलने वाले धुएँ के कारण प्रदूषण दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण आज स्वास्थ्य से जुड़ी कई सारी परेशनीय हमको होती ही जा रही है।प्रदूषण का इतना बढ़ चला है प्रकोप की इसके कारण माँ के गर्भ से पहुँच रहा

आज हम आपको इसी बारे में कुछ खास जानकारी देंने जा रहे हैं । आज का बढ़ता  प्रदूषण ना सिर्फ हमको बल्कि महिलाओं के गर्भ में पल रहे बच्चों के लिए भी बहुत ज्यादा हानिकारक होता  जा रहा है । यह माँ की साँसों के द्वारा बच्चे तक पहुंचता है जो की उनके स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डालता है ।प्रदूषण का इतना बढ़ चला है प्रकोप की इसके कारण माँ के गर्भ से पहुँच रहा

जब गर्भवती महिला डीजल कार से निकलने वाले धुएं या कोयले के जलने पर निकलने वाले ब्लैक कार्बन पलूशन को सांस के जरिए शरीर के अंदर लेती है तो ये प्रदूषण के ये हानिकारक तत्व  महिला के फेफड़ों के जरिए गर्भनाल को छेदकर के जरिए गर्भस्थ शिशु  तक सीधे पहुंच जाते हैं। शोध में सामने आया कि प्रदूषित इलाकों की 28 गर्भवती महिलाओं की गर्भनाल में ब्लैक कार्बन पाया गया।प्रदूषण का इतना बढ़ चला है प्रकोप की इसके कारण माँ के गर्भ से पहुँच रहा

25 नॉन स्मोकिंग महिलाओं की जांच की जिनकी बेल्जियम के हैसल शहर में डिलिवरी हुई थी। डिलिवरी के तुरंत बाद, अनुसंधानकर्ताओं ने महिलाओं के प्लेसेंटा को इक्ट्ठा किया और प्लेसेंटा का जो सिरा गर्भस्थ शिशु की तरफ था उसकी जांच की तो उस पर ब्लैक कार्बन जमा हुआ पाया गया। स्टडी की मानें तो इस बारे में और ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत है कि प्लेसेंटा तक पहुंचने के बाद क्या ये हानिकारक तत्व सीधे गर्भस्थ शिशु तक पहुंचते हैं या नहीं।प्रदूषण का इतना बढ़ चला है प्रकोप की इसके कारण माँ के गर्भ से पहुँच रहा

जब गर्भवती महिला डीजल कार से निकलने वाले धुएं या कोयले के जलने पर निकलने वाले ब्लैक कार्बन पलूशन को सांस के जरिए शरीर के अंदर लेती है तो ये प्रदूषण के ये हानिकारक तत्व  महिला के फेफड़ों के जरिए गर्भनाल को छेदकर के जरिए गर्भस्थ शिशु  तक सीधे पहुंच जाते हैं। शोध में सामने आया कि प्रदूषित इलाकों की 28 गर्भवती महिलाओं की गर्भनाल में ब्लैक कार्बन पाया गया। प्रदूषण का इतना बढ़ चला है प्रकोप की इसके कारण माँ के गर्भ से पहुँच रहा

Share this story