Samachar Nama
×

चिली के वैज्ञानिकों ने 15 हजार साल पुराना पदचिन्ह मिलने का किया दावा

हाल ही में चिली के वैज्ञानिकों ने एक मानव पदचिन्ह को सबसे पुराना पदचिन्ह होने का दावा किया है। वैज्ञानिको ने कहा कि ये पदचिन्ह 2010 में चिली के आॅशोर्नो में मिला था,जिसके बाद इस पर शोध जारी था।हाल ही में इसके संबंध में सूचना मिली है कि ये पदचिन्ह 15 हजार साल पुराना माना जा रहा है। इसे अमेरिका में मिले पदचिन्ह से भी पुराना माना जा रहा हैं।
चिली के वैज्ञानिकों ने 15 हजार साल पुराना पदचिन्ह मिलने का किया दावा

जयपुर। हाल ही में कुछ दिनों पहले भारतीय सेना द्वारा हिममानव के पदचिन्हों को देखने की खबरे चर्चा में रही है। अभी ये बात पुरानी भी नहीं हुई है कि चिली के वैज्ञानिकों ने एक और दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उनको हाल ही में एक शोध के दोरान एक मानव पदचिन्ह मिला है, जिसे लगभग 15 हजार साल पुराना चिन्ह माना जा रहा है।

चिली के वैज्ञानिकों ने 15 हजार साल पुराना पदचिन्ह मिलने का किया दावा

चिली के वैज्ञानिकों ने ये भी दावा किया है कि ये पदचिन्ह अमेरिका में मिले पदचिन्ह से ​भी पुराना है। इस खोज में  मिले मानव पदचिन्हे के बारे में बताया जा रहा है कि ये चिन्ह व्यस्क मानव का दायां पैर का चिन्ह है। इस शोध के बाद दक्षिण अमेरिका में मिले चिन्ह से बनाई गई समय सारणी के संबंध में चिंतन शुरू हो गया है।

चिली के वैज्ञानिकों ने 15 हजार साल पुराना पदचिन्ह मिलने का किया दावा

अगर साक्ष्यों की माने तो मनुष्य दक्षिण अमेरिका के पैटागोनिया में 12 हजार साल पहले ही पहुंचा था। इस खोज के बाद माना जा रहा है कि अमेरिका से पहले ही चिली में मानव की प्रजाति का विकास हो चुका था। वैज्ञानिक मॉरेनो के अनुसार उनको ये पदचिन्ह वर्ष 2010 में चिली के आॅशोर्नो में मिला था, जो कि देश के दक्षिण भाग में स्थित है।

चिली के वैज्ञानिकों ने 15 हजार साल पुराना पदचिन्ह मिलने का किया दावा

2010 में पदचिन्ह मिलने के बाद वैज्ञानिक इसके संबंध में जानकारी जुटाने में जुट गई थी। जब इस बात का पता चला कि ये बहुत पुराना पदचिन्ह है,तो इसके अध्ययन में तेजी कर दी गई। इसके बाद हाल में इस बात का खुलासा हुआ कि ये 15 हजार साल पुराना पदचिन्ह है।

चिली के वैज्ञानिकों ने 15 हजार साल पुराना पदचिन्ह मिलने का किया दावा

इसके पूर्व भी ओसमों के वैज्ञानिाकों को विशालकाय जानवरों के पदचिन्ह मिले थे। जिन पर रिसर्च के बाद हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आये थे। इनमें हाथी जैसा दिखने वाला जानवर मैस्टोडॉन्स, घोड़े जैसा दिखने वाला घोड़े जैसा दिखने वाला पैलियो लैमा भी था। जो अब पूरी तरह लुप्त प्रजाति मानी जाती है।

हाल ही में चिली के वैज्ञानिकों ने एक मानव पदचिन्ह को सबसे पुराना पदचिन्ह होने का दावा किया है। वैज्ञानिको ने कहा कि ये पदचिन्ह 2010 में चिली के आॅशोर्नो में मिला था,जिसके बाद इस पर शोध जारी था।हाल ही में इसके संबंध में सूचना मिली है कि ये पदचिन्ह 15 हजार साल पुराना माना जा रहा है। इसे अमेरिका में मिले पदचिन्ह से भी पुराना माना जा रहा हैं। चिली के वैज्ञानिकों ने 15 हजार साल पुराना पदचिन्ह मिलने का किया दावा

Share this story