Samachar Nama
×

खुरापाती पल को कैद करने वाली आ गई है नई तकनीक

जयपुर। हमारा दिमाग बहुत ही तेजी से काम करता है कभी कभी तो इतना तेज काम करता है कि कई चीज़ों को भुला ही देता है। आपको शायद इस बात का इल्म भी नहीं होगा कि हमारा दिमार हर मिनट में कई सारी बाते सोच कर उनको भुला भी देता है कई कई ऐसे बातें
खुरापाती पल को कैद करने वाली आ गई है नई तकनीक

जयपुर। हमारा दिमाग बहुत ही तेजी से काम करता है कभी कभी तो इतना तेज काम करता है कि कई चीज़ों को भुला ही देता है। आपको शायद इस बात का इल्म भी नहीं होगा कि हमारा दिमार हर मिनट में कई सारी बाते सोच कर उनको भुला भी देता है कई कई ऐसे बातें भी है जो याद भी नहीं रहती है। आपने कभी आपने दिमाग को नोट किया है तो आपने ये नोट किया होगा कि अब तक कुछ भी सोचते रहते थे और कोई यह नहीं जान पाता था कि हमारे दिमाग में क्या चल रहा होता है।खुरापाती पल को कैद करने वाली आ गई है नई तकनीक

लेकिन अब इन सबको आसानी से कैद किया जा सकता है आपको बता दे कि दिमाग को पढ़ने वाली तकनीक जल्द ही उपकरण इजात कर लिया गया है। बस फिर आपके दिमाग में जो भी खिचड़ी पकेगी वह सामने वाला आसानी समझ जाएगा। जी हां, इस उपकरण की मदद से दिमाग की खुराफात को पल में पकड़ा जा सकता है। आपको यकिन नहीं होगा लेकिन इस उपकरण की सहायता से बुरी यादों का भी सफाया किया जा सकेगा।खुरापाती पल को कैद करने वाली आ गई है नई तकनीक

जानकारी दे दे कि दिमाग की हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखने वाला यह यंत्र मेसाचुसेट्स यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। ये एक खास किस्म का कंप्यूटर सिस्टम है, जो दिमाग में पनप रहे विचारों को शब्दों का रूप सामने रखता है। अर्थात इस उपकरण से आपके दिमाग के ख़यालों को किसी लेख की तरह लिख सकते हैं। शोधकर्ताओं ने दावा किया हैं कि अगर किसी के सिर पर इस उपकरण को पहना दिया जाए तो उसके दिमाग में चल रही सारी बातें आसानी से रिकॉर्ड कि जा सकती हैं।खुरापाती पल को कैद करने वाली आ गई है नई तकनीक

Share this story