Samachar Nama
×

गर्मी की देन गर्दन का कालापन हो जाएगा बिलकुल दूर अपना कर यह मास्क

आलू में कैटकोलेस तत्व होता है जिसे एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। इसलिए गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए सहायक है।आलू सिर्फ आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स को ही दूर नहीं करता बल्कि यह गर्दन के कालेपन को भी दूर करने में मदद करता है।
गर्मी की देन गर्दन का कालापन हो जाएगा बिलकुल दूर अपना कर यह मास्क

जयपुर । अभी अभी गरमियाँ निकली ही है और मानसून शुरू हुआ है । यह मौसम सबसे ज्यादा खूबसूरत मौसम होता है । पर इस बारिश के मौसम में गर्मी के मौसम की कुछ ऐसी देन भी होती जो यदि समय पर ठीक नहीं की गई तो वह बनी ही रह जाती है । जैसे की स्किन पर आया काला पन । यदि हम समय पर ध्यान ना दें तो यह काला पन अपनी जगह हमारी स्किन पर बना ही लेता है ।गर्मी की देन गर्दन का कालापन हो जाएगा बिलकुल दूर अपना कर यह मास्क

खास कर गर्दन ओर इसका आना हमारे लिए कई बार मुसीबत बन जाता है । यदि समय पर इसपर ध्यान नही दिया जाए तो यह इस कालेपन को ठीक करने के लिए ऑपरेशन तक का सहारा लेना पड़ सकता है । आईएईए जानते हैं इस कालेपन  को ठीक करने का क्या है आसान सा सरल तरीका ।

गर्मी की देन गर्दन का कालापन हो जाएगा बिलकुल दूर अपना कर यह मास्क

आलू में कैटकोलेस तत्व होता है जिसे एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। इसलिए गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए सहायक है।आलू सिर्फ आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स को ही दूर नहीं करता बल्कि यह गर्दन के कालेपन को भी दूर करने में मदद करता है।गर्मी की देन गर्दन का कालापन हो जाएगा बिलकुल दूर अपना कर यह मास्क

2 आलू लें और उन्हें मिक्सी में पीस लें अब इसे एक कॉटन के कपड़े में छान लें। आलू के इस जूस में नींबू का रस मिलाएं। अब इसे गर्दन के काले हिस्से पर अच्छी तरह से लगाएं। 15 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें और फिर हाथों से गर्दन को धीरे-धीरे मलें और फिर साफ पानी से धो दें। इसके बाद शहद लगाकर मसाज करें और फिर पानी से साफ करें। कुछ दिनों तक रोजाना ऐसा करने से गर्दन का कालापन दूर हो जाएगा। गर्मी की देन गर्दन का कालापन हो जाएगा बिलकुल दूर अपना कर यह मास्क

ध्यान रहे की स्किन को बहुत ज्यादा न रगड़े और ना ही स्किन पर बहुत ज्यादा इस मास्क को लगाएँ हर चीज़ की अति आपके लिए खराबी कर सकती है ।

आलू में कैटकोलेस तत्व होता है जिसे एक नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। इसलिए गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए सहायक है।आलू सिर्फ आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स को ही दूर नहीं करता बल्कि यह गर्दन के कालेपन को भी दूर करने में मदद करता है। गर्मी की देन गर्दन का कालापन हो जाएगा बिलकुल दूर अपना कर यह मास्क

Share this story