भगवान शंकर कि रहस्यमयी गुफा,जिसमें छिपा है बरसो पुराना राज

जयपुर, दुनिया भर में बहुत सी जगह ऐसी है जो कि रहस्यो से भरी हुई है बहुत सी जगह तो ऐसी है जो अपने आप में कई रहस्य सिमेटे हुई है और सोचने कि बात तो ये है कि इन रहस्यो का आज तक कोई पता नही है इन रहस्यो के बारें में बहुत से वैज्ञानिको के द्वारा खोजा गया परन्तु इन्हे कोई सुराग नही मिल पाया।हम आज इस कडी में एक ऐसे ही रहस्य के बारें में बात करने जा रहे है जहां पर भगवान शंकर कि रहस्यमयी गुफा जिसमें छिपा है बरसो पुराना राज तो आइऐ जानते है आखिर क्या है इस गुफा का राज।इस गुफा में ताबे का शिवलिगं स्थापित किया गया था
यह जगह पर्यटको के लिए काफी आर्कषक केन्द्र बन चुका है दुर दुर से यहा इसके दर्शन के लिए बहुत से श्रदालु आते है इस गुफा में एक पत्थर को कलयुक का प्रतिक माना गया है ऐसा कहा जाता है कि यह पत्थर धिरे धिरे ऊपर उठ रहा है जिससे कि यह दिवार को टक्करा जाएगा
अगर यह पत्थर दिवार से टक्करा गया तो इस दिन ही कलयुग नष्ट हो जाऐगा। आप को बता दे कि ये गुफा उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में स्थित है इस गुफा का नाम पाताल भुवनेश्वर है ये गुफा विशाल पहाडी के 90 फिट अन्दर स्थित है
और बता दे यह गुफा उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल के प्रसिद्ध नगर अल्मोड़ा से शेराघाट होते हुए 160 किलोमीटर की दूरी तय कर पहाड़ी वादियों के बीच बसे सीमांत कस्बे गंगोलीहाट में स्थित है।