Samachar Nama
×

मच्छर के काटने से होती है यह बीमारी जो बना देती आई आपको मृत के समान

जयपुर । बारिश का मौसम है और इस मौसम में मच्छर भी बहुत ज्यादा होते हैं । इसी मौसम में मलेरिया , डेंगू , चिकन गुनिया जैसी बीमारियाँ सबसे ज्यादा फैलती है । पर इसके साथ ही एक और बीमारी है जिसका खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है । वह बीमारी है फाइलेरिया की ।
मच्छर के काटने से होती है यह बीमारी जो बना देती आई आपको मृत के समान

जयपुर । बारिश का मौसम है और इस मौसम में मच्छर भी बहुत ज्यादा होते हैं । इसी मौसम में मलेरिया , डेंगू , चिकन गुनिया जैसी बीमारियाँ सबसे ज्यादा फैलती है । पर इसके साथ ही एक और बीमारी है जिसका खतरा सबसे ज्यादा बना रहता है । वह बीमारी है फाइलेरिया की । नहीं नहीं यह बीमारी मलेरिया से संबन्धित बिलकुल नहीं है । इस बीमारी को हम आम भाषा में हाथी पाँव भी कहते हैं । मच्छर के काटने से होती है यह बीमारी जो बना देती आई आपको मृत के समान
भारत में यह बीमारी लगभग 65 करोड़ लोगों को हो चुकी है । इस बीमारी को भारत में दूसरी सबसे बड़ी ऐसी बीमारी घोषित किया गया है जो लोगों को विकलांग बनाती है । इतना ही नही यह पीड़ित व्यक्ति को मृत आदमों के बराबर कर देती है । ऐसे में इस बीमारी से सावधानी बरतना और भी ज्यादा जरूरी है । मच्छर के काटने से होती है यह बीमारी जो बना देती आई आपको मृत के समान
क्या होता है फाइलेरिया ?
फाइलेरिया मच्छरों द्वारा फैलता है, खासकर परजीवी क्यूलैक्स फैंटीगंस मादा मच्छर के जरिए। जब यह मच्छर किसी फाइलेरिया से ग्रस्त व्यक्ति को काटता है तो वह संक्रमित हो जाता है। फिर जब यह मच्छर किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो फाइलेरिया के विषाणु रक्त के जरिए उसके शरीर में प्रवेश कर उसे भी फाइलेरिया से ग्रसित कर देते हैं। मच्छर के काटने से होती है यह बीमारी जो बना देती आई आपको मृत के समान
क्या होते हैं इसके लक्षण ?
फाइलेरिया मच्छर के काटने से होता है । आमतौर पर इसके लक्षण साफ तौर पर दिखाई नहीं देते हैं लेकिन इसमें बुखार आना , बदन दर्द की परेशानी होना साथ ही जननांग के आसपास सूजन आ जाना ऐसी परेशानी देखने को मिलती है । इतना ही नहीं इसमें सबसे ज्यादा जो लक्षण होता है वह पैर की सूजन होती है । पैर का आकार हाथ के पैर के जैसा हो जाता है और हाइड्रोसिल (अंडकोषों की सूजन) भी फाइलेरिया के लक्षण हैं।इसमें हाथ पैरों की सुजन बढ़ जाने के कारण और हाथ पैरों का आकार हाथी जैसे हो जाने के कारण इसको हाथ पैर भी कहा जाता है । मच्छर के काटने से होती है यह बीमारी जो बना देती आई आपको मृत के समान
क्या हैं इसके बचाव ?
फाइलेरिया चूंकि मच्छर के काटने से फैलता है, इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव किया जाए। इसके लिए घर के आस-पास व अंदर साफ-सफाई रखें।
पानी जमा न होने दें और समय-समय पर कीटनाशक का छिड़काव करें। पूरी बाजू के कपड़े पहनकर रहें।
सोते वक्त हाथों और पैरों पर व अन्य खुले भागों पर सरसों या नीम का तेल लगा लें
हाथ या पैर में कही चोट लगी हो या घाव हो तो फिर उसे साफ रखें। साबुन से धोएं और फिर पानी सुखाकर दवाई लगा लें।

Share this story