Samachar Nama
×

लॉर्ड्स टेस्ट क्या हारे,आईसीसी ने बादशाहत छिनी कोहली से

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्डस के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में इंग्लेैंड ने भारत को पारी और 159 रन से हराया था। इसी के साथ में इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2—0 से आगे हो गई है। लॉर्ड्स टेस्ट मेैच हारने
लॉर्ड्स टेस्ट क्या हारे,आईसीसी ने बादशाहत छिनी कोहली से

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच लॉर्डस के मैदान पर खेला गया था। इस मैच में इंग्लेैंड ने भारत को पारी और 159 रन से हराया था। इसी के साथ में इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2—0 से आगे हो गई है। लॉर्ड्स टेस्ट मेैच हारने के साथ ही विराट कोहली को आईसीसी ने झटका दे दिया है।

लॉर्ड्स टेस्ट क्या हारे,आईसीसी ने बादशाहत छिनी कोहली से

गौरतलब है कि लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंवर वन का स्थान गवां दिया है। इससे पहले बर्मिघम में खेले गए मैच में कोहली पहले नंबर पहुंच गए थे। लेकिन इस पायदान पर वे सिर्फ एक सप्ताह तक ही रहे। इसके बाद एक बार​ फिर वे टेस्ट की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए है।

लॉर्ड्स टेस्ट क्या हारे,आईसीसी ने बादशाहत छिनी कोहली से

वहीं दूसरे इंग्लैंड के तेेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 900 अंक पार करने वाले इंग्लैंड के पहले और कुल सातवें खिलाडी बन गए है। एंडरसन ने दूसरे टेस्ट मैच में नौ विकेट लिए थे। इस लिए उनके 903 अंक हो गए है। उनसे पहले सिडनी बार्नेस (932) , जॉर्ज लोहमैन (931) ,टोनी लोक (912) , इयान बॉथम (911) , डेरेक अंडरवुड (907) और एलेक बेडसर (903) यह आंकड़ा पार कर चुके हैं।

लॉर्ड्स टेस्ट क्या हारे,आईसीसी ने बादशाहत छिनी कोहली से

आईसीसी की आॅलराउंडर की सूची में अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंच गए है। वे ​दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलेंडर को पछाडकर इस स्थान पर आए है। वहीं दूसरे हार्दिक पांडया 74 वें स्थान पर पहुंच गए है।

लॉर्ड्स टेस्ट क्या हारे,आईसीसी ने बादशाहत छिनी कोहली से

इंग्लैंड के लिए नाबाद शतक बनाने और चार विकेट लेने वाले क्रिस वोक्स 34 पायदान चढकर 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जॉनी बेयरस्टॉ बल्लेबाजों की रैकिंग में नौवें स्थान पर हैं। जोस बटलर एक पायदान चढ़कर 69वें और ओलिवर पोप 125वें स्थान पर हैं। आईसीसी ने यह रैंकिंग भारत और इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच के बाद जारी की है।

Share this story