Samachar Nama
×

स्मार्टफोन बनेंगे नेत्रहीनों की ज्योती, जानिये इस तकनीक के बारे में

जयपुर। लोगों को कई तरह की दिक्कते होती है इन ही दिक्कतों में शामिल है अंधापन जो की एक बहेरंग की दुनिया होती है। आपने कई बार देखा होगा कि जब अंधे लोग सड़क पार करते है तो उन्हें काफी दिक्कत होती है। इसी के साथ नेत्रहीनों को दैनिक जीवन में हर काम करने में
स्मार्टफोन बनेंगे नेत्रहीनों की ज्योती, जानिये इस तकनीक के बारे में

जयपुर। लोगों को कई तरह की दिक्कते होती है इन ही दिक्कतों में शामिल है अंधापन जो की एक बहेरंग की दुनिया होती है। आपने कई बार देखा होगा कि जब अंधे लोग सड़क पार करते है तो उन्हें काफी दिक्कत होती है। इसी के साथ नेत्रहीनों को दैनिक जीवन में हर काम करने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी वो लोग हार नहीं मानते हैं। ऐसे में वैज्ञानिक ने हाल ही में एक ऐसी मोबाइल तकनीक का इजात किया है जो शायद इनकी बहुत ही मदद कर सकती है।स्मार्टफोन बनेंगे नेत्रहीनों की ज्योती, जानिये इस तकनीक के बारे में

आपको बता दे कि इसकी मदद से नेत्रहीन लोग अपने स्मार्टफोन और टैबलेट के जरिए आसपास की चीजों को देख सकेंगे। जानकारी दे दे कि ये अनोखा शोध कार्य ब्रिटेन स्थित लिंकलोन यूनिवर्सिटी में किया गया है। वैज्ञानिकों ने इसके बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस तकनीक में कंप्यूटर विज़न और मशीन लर्निंग का खास इस्तेमाल किया गया है और स्मार्ट विज़न सिस्टम को मोबाइल डिवाइस में डालने के प्रयास किया हैं। इससे नेत्रहीन तथा आंशिक रूप से अंधेपन के शिकार लोगों को अनजान इलाकों में चलने-फिरने में आसानी होगा।स्मार्टफोन बनेंगे नेत्रहीनों की ज्योती, जानिये इस तकनीक के बारे में

शोधकर्ता बताते है कि इस तकनीक में यह पता चला है कि स्मार्टफोन व टैबलेट में कलर और डेप्थ सेंसर टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके 3डी मैपिंग और लोकलाइजेशन, नेविगेशन और पहचान जैसे फीचर को सक्रिय किया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने ऐसा नवीन इंटरफेस विकसित किया है जिसकी मदद से नेत्रहीनों को कंपन या बोले जाने वाले शब्दों के सहारे आसपास की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी दे सकता है। इस तकनीक के द्वारा मोबाइल या टैबलेट में लगे सेंसर से आसपास की चीजों की पहचान की जा सकती है जिससे लोगों को उस जगह के बारे में ज्ञात होगा और उस जगह पर वो आसानी से अपना काम कर सकता है।स्मार्टफोन बनेंगे नेत्रहीनों की ज्योती, जानिये इस तकनीक के बारे में

Share this story