Samachar Nama
×

8 फीट की लंबाई, 160 किलो का वजन, जब नीलामी के उतरा तो देखते रह गए लोग

8 फीट की लंबाई, 160 किलो का वजन, जब नीलामी के उतरा तो देखते रह गए लोगदोस्तों, आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है । हालांकि, इस बार कोरोना संकट ने इसकी चमक थोड़ी फीकी कर दी है । मगर फिर भी बकरीद के दिन बकरों की कुर्बानी
8 फीट की लंबाई, 160 किलो का वजन, जब नीलामी के उतरा तो देखते रह गए लोग

8 फीट की लंबाई, 160 किलो का वजन, जब नीलामी के उतरा तो देखते रह गए लोगदोस्तों, आज पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है । हालांकि, इस बार कोरोना संकट ने इसकी चमक थोड़ी फीकी कर दी है । मगर फिर भी बकरीद के दिन बकरों की कुर्बानी देने की परंपरा तो बनी रहीं । इस बार जो बकरा सुर्खियों में आाया है। उसका वजन भी ज्यादा है और हाइट भी इंसान के बराबर है । बता दें​ कि, इस बकरे की लंबाई 8 फीट और यह अपनी गर्दन को 10 फीट की ऊंचाई तक ले जा सकता है । बकरे की डायट के बारे में जानकारी देते हुए कहा जा रहा है कि, ये फलों का शौकीन है और ताजी सब्जियां भी बड़े ही चाव से खाता है । आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस बकरे का वजन 160 किलो है । ये बकरा तोतापारी व जमनापारी क्रास नस्ल का है ।

 

Share this story