Samachar Nama
×

इस कंगारू दिग्गज ने धोनी को लेकर दिया ये बड़ा नाम

चेन्नई के मैच गंवाने के बाद मैथ्यू हेडन ने धोनी की तारीफ की है। हेडन ने एक टीवी शो में बताया हैकि धोनी केवल एक खिलाडी़ ही नहीं हैं बल्कि क्रिकेट का एक युग भी हैं।आप देखते होंगे कि जिस तरह से वह अभ्यास करते हैं जिस से वो बाकी खिलाड़ियों को चलाते हैं कैच पकड़ते हैं और खिलाड़ियों सो सलाह मशाविरा लेते हैं और इन सबके बावजूद वो काफी शांत रहते हैं।
इस कंगारू  दिग्गज ने धोनी को लेकर दिया ये बड़ा नाम

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क )आईपीएल के फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक रन से हार का सामना करना पड़ा । वैसे धोनी की चेन्नई भले ही अपने नाम खिताब ना कर पाई, पर टीम के पूरी सीजन में तारीफ की चर्चा हो रही है ।

इस कंगारू  दिग्गज ने धोनी को लेकर दिया ये बड़ा नाम चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने धोमी को एक नया नाम दिया है जिसकी चर्चा जोर शोरों से हैं । बता दें की मैथ्यू हेडन ने एक टीवी शो में बताया हैकि धोनी केवल एक खिलाडी़ ही नहीं हैं बल्कि क्रिकेट का एक युग भी हैं।इस कंगारू  दिग्गज ने धोनी को लेकर दिया ये बड़ा नाम आप देखते होंगे कि जिस तरह से वह अभ्यास करते हैं जिस से वो बाकी खिलाड़ियों को चलाते हैं कैच पकड़ते हैं और खिलाड़ियों सो सलाह मशाविरा लेते हैं और इन सबके बावजूद वो काफी शांत रहते हैं। उनके जैसे इंसान अगर आपको आस पास रहता है तो आप काफी आरामदायक महसूस करते हैं बता दें की 10 साल के चेन्नई के सफर में धोनी ने 8 बार अपनी टीम को फाइनल का रास्तादिखाया है। इस कंगारू  दिग्गज ने धोनी को लेकर दिया ये बड़ा नाम गौरतलब है कि मैथ्यू हेडन वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने कभी सचिन तेंदुलकर को भगवान की संज्ञा दी थी।उनकी बल्लेबाज़ी से प्रभावित होकर हेडन कहा था कि मैं क्रिकेट में भगवान को देखा है कि वो भारत की ओर नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हैं । गौरतलब है कि  महेंद्र सिंह धोनी वह  खिलाड़ी हैं जिनकी अगुवाई  में  चेन्नई सुपर किंग्स तीन बार  खिताब अपने नाम कर चुकी है।  इस बार  भी उसे खिताब  का प्रबल  दावेदार कहा जा रहा था  पर  वह ट्रॉफी लेने से चूक गई।इस कंगारू  दिग्गज ने धोनी को लेकर दिया ये बड़ा नाम

चेन्नई के मैच गंवाने के बाद मैथ्यू हेडन ने धोनी की तारीफ की है। हेडन ने एक टीवी शो में बताया हैकि धोनी केवल एक खिलाडी़ ही नहीं हैं बल्कि क्रिकेट का एक युग भी हैं।आप देखते होंगे कि जिस तरह से वह अभ्यास करते हैं जिस से वो बाकी खिलाड़ियों को चलाते हैं कैच पकड़ते हैं और खिलाड़ियों सो सलाह मशाविरा लेते हैं और इन सबके बावजूद वो काफी शांत रहते हैं। इस कंगारू दिग्गज ने धोनी को लेकर दिया ये बड़ा नाम

Share this story