IPL के इस कप्तान को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं Pat Cummins, नहीं लिया विराट, रोहित या धोनी का नाम
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2021 में केकेआर टीम का हिस्सा पैट कमिंस ने टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ सवाल -जवाब सत्र आयोजित किया । कमिंस ने इस दौरान अपने आईपीएल के पसंदीदा पल के बारे में बताया और यह भी बताया उन्हें किस कप्तान की कप्तानी पसंद आई है।
IPL 2021: आरसीबी के देवदत्त पडिक्कल को Corona होने के बाद इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
पैट कमिसं से जब उनके पसंदीदा आईपीएल पल के बारे में पूछा गय तो उन्होंने जवाब दिया कि 2014 में पहला आईपीएल सीजन । उन्होंने जवाब दिया कि पसंदीदा पल मेरा पहला आईपीएल 2014 था जब कोलकाता नाइटराइडर्स ने खिताबा जीता था। अगले दिन जब हम निकले तो हजारों की संख्या में फैंस उत्साह में सड़कों पर निकले । बता दें कि केकेआर ने अब तक दो बार ही आईपीएल का खिताब जीता है ।
केकेआर को सबसे पहले 2014 में गौतम गंभीर ने अपनी कप्तानी में चौंपियन बनाया । वहीं दूसरी बार 2018 में भी टीम को खिताब दिलाया । पैट कमिंस को गौतम गंभीर की कप्तानी भी पसंद आई । कंगारू तेज गेंदबाज ने कहा कि गौतम गंभीर की कप्तानी में खेलना शानदार लगा क्योंकि वह कप्तान के रूप में आक्रामक रहते हैं जो मुझे पसंद है।
IPL में हुआ कोरोना का विस्फोट, मुंबई इंडियंस में एक सदस्य निकला पॉजिटिव
गौरतलब हो कि केकेआर ने पिछले सीजन के नीलामी में पैट कमिंस पर 15 करोड़ खर्च करके अपने साथ जोड़ा था।पैट कमिंस का पिछले सीजन के तहत औसत ही प्रदर्शन रहा । ऐसे में अब सवाल है कि पैट कमिंस आगामी सीजन में कैसा प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं।केकेआर उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद ही करेगी ताकि तेज गेंदबाजी विभाग मजबूत रहे। बता दें कि आईपीएल के 14 वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है।
IPL के बीच टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने शुरु की World Test Championship फाइनल की तैयारी


