Samachar Nama
×

इस रक्षाबंधन पर की गई पहल कम कर सकती है भाई बहन के रिश्तों के तनाव को

इस राखी आप अपने भाई या बहन के लिए अपने बचपन की कुछ पुरानी यादों का इककट्ठा कर उनको साजो कर वह उपहार में भेजे , जो लोग आपको उनके खिलाफ भड़का रहे हैं आप उनके साथ वैसा ही क्रेन जेसा वाह आपको करने को कह रहे हैं । यह आपको भड़काने वालों को सच्चाई से रुबरू जरूर करवाएगा ।
इस रक्षाबंधन पर की गई पहल कम कर सकती है भाई बहन के रिश्तों के तनाव को

जयपुर । भाई बहन का रिश्ता भले ही अतिउट प्रेम का होता है । पर इस रिश्ते में भी दूरियाँ आ ही जाती है और कारण भी कुछ ऐसे होते हैं जो कोई बड़ी बात नहीं होती या कुछ खास मनाने नहीं रखता है । कई व्तोह इस रिश्ते में आई दूरियों की वजह कोई तीसरा इंसान या फिर पैसा होता है है । इस रक्षाबंधन पर की गई पहल कम कर सकती है भाई बहन के रिश्तों के तनाव को
भाई बहन का रिश्ता सबसे करीबी रिश्ता होता है , उनकी नोक झोक में ही उनका प्यार होता है , वो रेक दूसरे को छेदना एक दूसरे को चिड़ाना , एक दूसरे की शिउकायत लगा कर पिटवा देना यह सब उस रिश्ते ई जान होता ही । पर किसी तीसरे के कारण इस रिश्ते में आई दूरियों से न श्रीफ भाई बहन तड़पते हैं बल्कि आपके माँ बाप पर और आपसे जुड़े लोगों को भी बहयुत थेन्स पहुँचती है ।इस रक्षाबंधन पर की गई पहल कम कर सकती है भाई बहन के रिश्तों के तनाव को
ऐसे मे आज हम आपको आपके इस खूबसूरत रिश्ते की खूबसूरती को बढ़ाने का एक और मौका देने जा रहे हैं , यही ही नहोई आज हम पको बतान्रे जा रहे हैं की ऐसा नहीं है की जिसको आप समझ रहे की यह रिश्ता अब खत्म हो गया है वह मात्र एक नई शुरुआत का इतजार कर रहा होता है । आपको हमारी बात बहुत फिल्मी लग रहगी होगी । पर फिल्मे भी तो रियल लाइफ से ही प्रेरित हो कर ही बनती है न । इस रक्षाबंधन पर की गई पहल कम कर सकती है भाई बहन के रिश्तों के तनाव को
इस राखी आप अप-ने भाई या बहन के लिए आ[पने बचपन की कुछ पुरानी यादों का इककट्ठा कर उनको साजो कर वह उफर में भेजे , जो लोग आपको उनके खिलाफ भड़का रहे हैं आप उनके साथ वैसा ही क्रेन जेसा वाह आपको करने को कह रहे हैं । यह आपको भड़काने वालों को सच्चाई से रीउबारू जरूर्क करवाएगा । इस रक्षाबंधन पर की गई पहल कम कर सकती है भाई बहन के रिश्तों के तनाव को
अपने बहन भाई को कुछ खास हाथ से बना कर तोहफे में दें , यह पोसिबल नहीं हो सकता है तो उनके फेशन से व्चिज़ोन को उफार में दें , या उनकी कोई ऐसी पुरानी आदत से जुड़ी चीज़ें तोहफे में दे जिसका पता सिर्फ आपको हो । यह आप दोनों के बीच के तनाव को कम करने का पहला कदम हो सकता है । यह त्यौहार खुशियों का त्यौहार है । उनसे दूर रह कर मन मुटाव के साथ नहीं बल्कि उनके साथ मननने का है । इस अहसास को आप जितना जल्द समझ लें उरत्ना ही अच्छा होगा ।

इस राखी आप अपने भाई या बहन के लिए अपने बचपन की कुछ पुरानी यादों का इककट्ठा कर उनको साजो कर वह उपहार में भेजे , जो लोग आपको उनके खिलाफ भड़का रहे हैं आप उनके साथ वैसा ही क्रेन जेसा वाह आपको करने को कह रहे हैं । यह आपको भड़काने वालों को सच्चाई से रुबरू जरूर करवाएगा । इस रक्षाबंधन पर की गई पहल कम कर सकती है भाई बहन के रिश्तों के तनाव को

Share this story