Samachar Nama
×

IND vs SL : पहले टेस्ट मैच में धवन और पुजारा का चला बल्ला, भारत मजबूत स्थिति में

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, दोनो टीमें जीत का मजबूत इरादा लेकर मैदान पर उतरी हैं। वैसे टेस्ट मैं भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी । साथ कप्तान कोहली 2015 की हार
IND vs SL : पहले टेस्ट मैच में धवन और पुजारा  का चला बल्ला, भारत मजबूत स्थिति में

भारत  और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, दोनो टीमें जीत का मजबूत इरादा लेकर मैदान पर उतरी हैं। वैसे टेस्ट मैं भारत का प्रदर्शन अच्छा रहा है और कप्तान विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम टेस्ट में अपना दबदबा कायम रखना चाहेगी ।

साथ कप्तान कोहली 2015 की हार का बदला लेने जरुर चाहेेगें , बता आज के मैच में विराट कोहली ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने क फैसला लिया था । और भारत की तरफ से  अभिमन्यु मुकुंद और शिखर धवन मैदान पर उतरे थे।

ये भी पढ़ें : क्या राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के इस “कामसूत्र” से मचा तहलका, पूरे देश में हड़कंप, आखिर क्या है ये माजरा?

श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन शिखर धवन ने तो शानदार 190 रनों की तूफानी पारी तो खेली ही, लेकिन उनके साथ-साथ टीम इंडिया की दीवार माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भी अपने बल्ले का जौहर दिखाया है।

ये भी पढ़ें : इस महिला क्रिकेटर ने रविंद्र जडेजा से खुलेआम कहा “आज रात तुम और मैं…”

इस मैच में भारत को पहला  विकेट 27 रन पर  गिरा था, जब अभिमन्यु मुकुंद आउट हुए थे। नुमन प्रदीप ने उनका विकेट लिया था। दूसरा विकेट धवन और तीसरा विराट से रुप गिरा था ,टेस्ट में शतक जड़ते ही चेतेश्वर पुजारा ने वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की है। गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच में पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 12 शतक लगाया है।

ये भी पढ़ें : जिस गेंदबाज की गेंद से डरते थे बल्लेबाज, उसका लड़का निकला इस भारतीय बल्लेबाज का फैन

उनके द्वारा ये कारनामा 49वें टेस्ट मैच में किया। चेतेश्वर पुजारा भारत की ओवर से 49 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर हैं। साथ  आजिक्य रहाणे 39 और चेतेश्वरा  144 के साथ क्रीज पर है , भारत ने पहले दिन 90 ओवर खेलते हुए 3 विकेट पर 399 रन बनाए।

  खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story