Samachar Nama
×

PAK vs ENG : हसन अली ने पाक को दिलाई दूसरी सफलता, जॉनी बेयरस्टा आउट हुए

चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जंग जारी है और टूर्नामेंट में सेमीफाइनल का दौर चल रहा है । आज का पहला सेमीफाइनल सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जा रहा है । मुकाबला बड़ा कांटे को होने जा रहा है । दोनों ही टीमें प्रयास कर
PAK vs ENG : हसन अली ने पाक को दिलाई दूसरी सफलता,  जॉनी बेयरस्टा आउट हुए

चैंपियंस ट्रॉफी में खिताबी जंग जारी है और टूर्नामेंट में सेमीफाइनल का दौर चल रहा है । आज का पहला सेमीफाइनल सोफिया गार्डन्स स्टेडियम में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से खेला जा रहा है । मुकाबला बड़ा कांटे को होने जा रहा है । दोनों ही टीमें प्रयास कर रही हैं कि कैसे भी मैच जीतकर फाइनल में पहुंचा जाए।

चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट का दूसरा बड़ा टूर्नामेंट हैं इसलिए इस टूर्नामेंट में हर टीम बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहती है। आज के मैच में पाक टीम को मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा जब उसके मुख्य गेंदबाज मोहम्मद अामिर चोट की वजह से आज के मैच का हिस्सा नहीं बन पाए ।

 पाकिस्तान की टीम ने पहले टॉस जीता, पर कप्तान सरफराज अहमद ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इसलिए आज के मैच में पहले बल्लेबाजी करने के लिए इंग्लैंड की टीम उतरी, जिसमें इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टॉ और एलेक्स हेल्स ओपनर बल्लेबाज के रुप में मैदान पर उतरे।

पाक टीम की ओर से पहला ओवर जुनैद खान ने डाला, वैसे ज्यादातर मैचों में देखा गया है कि मोहम्मद आमिर पहला ओवर डालते हैं। आज के सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड को पहला विकेट एलेक्स हेल्स के रुप में गिरा, इन्होंने 13 रन की पारी खेली और उनका विकेट रुम्मान रईस ने लिया है।

 ये बाबर आजम को कैच करवाकर बैठे थे। इसके बाद क्रीज पर तीसरे खिलाड़ी के रुप जौ रुट मैदान पर आए हैं। इंग्लैंड का दूसरा विकेट जॉनी बेयरस्टा के रुप में गिरा, इन्होंने 43 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके शामिल हैं। ये विकेट हसन अली ने लिया । इसके बाद क्रीज पर इयोन मोर्गन और जो रुट मौजूद थे। ख़बर लिखे जाने तक इंग्लैंड का स्कोर 18 ओवर में 2 विकेट खोकर 84 रन  था।

खेल जगत की ख़बरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. 

अभी LIKE करें – समाचार नामा

PAK vs ENG : एलेक्स हेल्स के रुप में इंग्लैंड को लगा पहला झटका, स्कोर पहुंचा 34 रन

PAK vs ENG:  पाक के जुनैद खान ने डाला पहला ओवर, मोहम्मद आमिर आज के मैच से हैं बाहर

PAK vs ENG : पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया

मैदान के बहार सोशल मीडिया पर ये बात कह कर धवन ने मचा दिया धमाल 

विराट कोहली की इस पेटिंग को करीब 2.4 करोड़ रुपए में खरीदा गया , आखिर इतनी अनोखी क्यों है ये पेंटिंग

सेमीफाइनल पाक vs इंग्लैंड : टूर्नामेंट में अजय रहने वाली इंग्लैंड पर, आखिर किस बात का दबाव बना हुआ है इस मैच में 

Share this story