Samachar Nama
×

चेहरे के जिद्दी खुले पोर्स बन रहे हैं खूबसूरती के बीच परेशानी तो अपनाएं यह टिप्स

जयपुर । आज कल धूल, धूप, प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ चुका है की उसके कारण हमारी स्किन दिनों दिन खराब होती ही जा रही है । हमारे चहरे के जिद्दी पोर्स खुले जा रहे हैं जो की हमारे चेहरे की खूबसूरती को कम कर रहे हैं और इतना ही नही यह खुले पोर्स गड्ढों का
चेहरे के जिद्दी खुले पोर्स बन रहे हैं खूबसूरती के बीच परेशानी तो अपनाएं यह टिप्स

जयपुर । आज कल धूल, धूप, प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ चुका है की उसके कारण हमारी स्किन दिनों दिन खराब होती ही जा रही है । हमारे चहरे के जिद्दी पोर्स खुले जा रहे हैं जो की हमारे चेहरे की खूबसूरती को कम कर रहे हैं और इतना ही नही यह खुले पोर्स गड्ढों का , पिंपल्स का दाग धब्बों का कारण भी बनते जा रहे हैं और यह हमारी स्किन के लिए जरा भी अच्छा नही है ।चेहरे के जिद्दी खुले पोर्स बन रहे हैं खूबसूरती के बीच परेशानी तो अपनाएं यह टिप्स

आज हम आपको बताने जा रहे हैं की आपा कैसे इन टिप्स को अपना कर स्किन के इन खुले पोर्स को फिर से बंद कर स्किन को बेदाग  बना सकते हैं वह भी घर पर ही बहुत ही आसान से नुस्खों के जरिये । आज हम जो नुस्खे आपको बताने जा रहे हैं वह आपके घर में ही बहुत ही आसानी से आपको उपलब्ध होंगे और आपको किसी मेहनत मशक्कत की भी जरूरत नही पड़ेगी आइये जानते हैं क्या है वह ?

चेहरे के जिद्दी खुले पोर्स बन रहे हैं खूबसूरती के बीच परेशानी तो अपनाएं यह टिप्स

टमाटर  को घिस कर उसका पल्प निकाल कर उसको अपने चेहरे पर लगलेन और उसको 10 मिनिट तक ऐसे ही सूखने दें । जब वह अच्छे से सुख जाये तो अपनी स्किन को ठंडे पानी से धो कर तौलिये की मदद से हल्के हल्के हाथ से साफ कर लें यह आपकी स्किन को फिर से पाले जैसा बना लेगा और साथ ही रंगत भी निकर देगा ।चेहरे के जिद्दी खुले पोर्स बन रहे हैं खूबसूरती के बीच परेशानी तो अपनाएं यह टिप्स

मुल्तानी मिट्टी ना सिर्फ त्वचा के रोमछिद्रों को बंद करती हैं बल्कि यह एक नेचुरल टोनर भी है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा-सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से धो दें। इससे पोर्स धीरे-धीरे सिकुड़कर गायब हो जाएंगे।चेहरे के जिद्दी खुले पोर्स बन रहे हैं खूबसूरती के बीच परेशानी तो अपनाएं यह टिप्स

 

स्टीम फेशियल भी खुले रोमछिद्रों से गंदगी हटाने का एक सबसे आसान उपाय है। इसके लिए पानी में कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की डालकर उबालें। फिर पैन के उपर अपने चेहरे को लगाकर तौलिए से ढक लें और स्टीम लेना शुरु करें। इस बात का ध्यान रखें कि त्वचा जलने ना पाए। स्टीम लेने के बाद आप चेहरे को ठंडे पानी से धो दें।चेहरे के जिद्दी खुले पोर्स बन रहे हैं खूबसूरती के बीच परेशानी तो अपनाएं यह टिप्स

 

Share this story