Samachar Nama
×

चेहरे को नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत अपना लें यदि यह फेस पेक

सबसे पहले केले के छिलके उतारकर इसे काट लें। अब इसमें किश्मिश, बादाम और कच्चा दूध मिक्स करें। अब इसे ब्लैंडर में डालकर स्मूद और गाढ़ा पेस्ट बना लें।अब केले के छिलके को थोड़ा-सा काटकर उससे चेहरे की 10-15 मिनट तक मसाज करें। अब इसपर पैक की एक ओर लेयर लगाकर पैक को 20-25 मिनट तक लगा लें। फिर ताजे या हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
चेहरे को नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत अपना लें यदि यह फेस पेक

 

जयपुर । सर्दियों में स्किन बहुत ही डल नजर आने लगती है । बहुत ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है जिसके कारण स्किन भी  काली और पिंपल्स से भरी हुई नजर आती है । इस कारण कई लोग  पार्लर जा कर ढेरों पैसे खर्च कर फेशियल करवाते हैं । इस प्रोसेस में पैसे और समय दोनों ही बर्बाद होते हैं और स्किन पर केमिकल्स लगते हैं सो अलग ।चेहरे को नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत अपना लें यदि यह फेस पेक

पर अब आपको ऐसा करवाने की जरा भी जरूरत नही है आपको बस कुछ उपाय अपनाने हैं और आपको हंसेहा के लिए फेशियल से छुट्टी मिल जाएगी । आज हम आपको बताने जा रहे हैं बहुत ही शानदार बेस्ट तरीके वह भी होम रेमेडिज के साथ जो आपकी खूबसूरती को और भी निखार देगा ।चेहरे को नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत अपना लें यदि यह फेस पेक

चावल का आटा, शहद और कच्चा दूध मिक्स करके सर्कुलेशन मोशन में हल्के हाथों से स्क्रब करें। कम से कम 15 मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को पानी से धोकर अच्छी तरह साफ कर लें।

केला – 2
किश्मिश – 6
बादाम – 5
कच्चा दूध – जरूरत के अनुसारचेहरे को नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत अपना लें यदि यह फेस पेक

पेक बनाने का तरीका

सबसे पहले केले के छिलके उतारकर इसे काट लें। अब इसमें किश्मिश, बादाम और कच्चा दूध मिक्स करें। अब इसे ब्लैंडर में डालकर स्मूद और गाढ़ा पेस्ट बना लें। आप इसे 3 दिन तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं।पहले पैक को चेहरे पर हल्का-हल्का लगाएं। अब केले के छिलके को थोड़ा-सा काटकर उससे चेहरे की 10-15 मिनट तक मसाज करें। अब इसपर पैक की एक ओर लेयर लगाकर पैक को 20-25 मिनट तक लगा लें। फिर ताजे या हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। हफ्ते में कम से कम 2 हफ्ते में 1 बार इस पैक को लगाएं। इससे चेहरे पर निखार भी आएगा और स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर होंगी।

चेहरे को नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत अपना लें यदि यह फेस पेक

 

सबसे पहले केले के छिलके उतारकर इसे काट लें। अब इसमें किश्मिश, बादाम और कच्चा दूध मिक्स करें। अब इसे ब्लैंडर में डालकर स्मूद और गाढ़ा पेस्ट बना लें।अब केले के छिलके को थोड़ा-सा काटकर उससे चेहरे की 10-15 मिनट तक मसाज करें। अब इसपर पैक की एक ओर लेयर लगाकर पैक को 20-25 मिनट तक लगा लें। फिर ताजे या हल्के गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। चेहरे को नहीं पड़ेगी फेशियल की जरूरत अपना लें यदि यह फेस पेक

Share this story