Samachar Nama
×

घर में उड़ने वाले धूल के कण रोक सकते है आपकी सांस, जानियें कैसे

जयपुर। इस बात को तो विज्ञान भी मान चुका है कि हमारा शरीर भी एक धूल से ही बना है औऱ जिस तरह से ये बना है इसी तरह से ये एक दिन उसी में मिल जाएगा। यही जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है। लेकिन इसने बड़े सच्च को जानते हुये भी इंसान उसी धूल
घर में उड़ने वाले धूल के कण रोक सकते है आपकी सांस, जानियें कैसे

जयपुर। इस बात को तो विज्ञान भी मान चुका है कि हमारा शरीर भी एक धूल से ही बना है औऱ जिस तरह से ये बना है इसी तरह से ये एक दिन उसी में मिल जाएगा। यही जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई है। लेकिन इसने बड़े सच्च को जानते हुये भी इंसान उसी धूल से भागता रहता है। कहीं पर भी उसे थोड़ी सी धूल जमी हुई दिखे तो वह उसे तुरंत साफ करता है। इसी तरह से घर में पाई जाने वाली धूल को भी हम हमेशा साफ करते रहेत है लेकिन फिर भी हम उसे अच्छे सा साफ नहीं कर पाते है।घर में उड़ने वाले धूल के कण रोक सकते है आपकी सांस, जानियें कैसे

और यही वजह होती है कि हमें कई तरह की बीमारियां की गिरफ्त में आ जाते है।  आपको शायद इस बात का अंदाजा भी नहीं होगा कि एक धूल का कण आपको कितनी घातक बीमारीयां दे सकता है। यह खतरनाक खुलासा हालिया हुये एक शोध से ज्ञात हुआ है। घर में कोई ना रहने पर वहां हर जगह धूल ही धूल जम हो जाती हैं। ऐसे में जब सफाई कार्यक्रम का आग़ाज़ करते है तो पूरे घर में धूल ही धूल के कण तैरते हुए नज़र आते है। जिनको हम अच्छे से देख भी नहीं पाते है। यही कण आपकी सांस के द्वारा शरीर में जाते हैं और आपको करते है बिमार।घर में उड़ने वाले धूल के कण रोक सकते है आपकी सांस, जानियें कैसे

इससे कई तरह के रोगों का शिकार बेवजह ही होना पड़ जाता है। इस विषय पर हुये शोध के आंकड़े बताते हैं कि हर वर्ष लगभग 43 लाख लोग घर के अंदर की धूल से ही बीमार हो जाते हैं। इस डस्ट पॉल्यूशन से लोगों में फेंफड़ों की बीमारियां, और अस्थमा जैसे घातक रोग हो रहे हैं। इससे बचने के लिए वैज्ञानिक कहते है कि घर बनवाते समय सिरेमिक टाइल्स, मार्बल और पत्थर लगाने की बजाय लकड़ी की फ्लोरिंग का प्रयोग करे। इसके साथ ही अपने घर के अंदर पड़े बेकार बिल्कुल भी ना रखे।

घर में उड़ने वाले धूल के कण रोक सकते है आपकी सांस, जानियें कैसे

Share this story