Samachar Nama
×

मानसून में कॉटन के तकिये का कवर छिन रहा है आपके स्किन और बालों की सेहत

जयपुर । सिर्फ मानसून ही नहीं हर मौसम में तकिये के कवर को हर हफ्ते बदलते रहना चाहिए । यह हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है । पर बारिश के मौसम में कॉटन का तकिये का कवर हमारे लिए बहुत ज्यादा बड़ी परेशानी बन जाता है । आप सोच रहे होंगे कैसे तो आइये
मानसून में कॉटन के  तकिये का कवर छिन रहा है आपके स्किन और बालों की सेहत

जयपुर । सिर्फ मानसून ही नहीं हर मौसम में तकिये के कवर को हर हफ्ते बदलते रहना चाहिए । यह हमारी स्किन को काफी नुकसान पहुंचता है । पर बारिश के मौसम में कॉटन का तकिये का कवर हमारे लिए बहुत ज्यादा बड़ी परेशानी बन जाता है । आप सोच रहे होंगे कैसे तो आइये आपको आज हम बताते हैं की कैसे यह आपके लिए कर रहा है परेशानी खड़ी ।मानसून में कॉटन के  तकिये का कवर छिन रहा है आपके स्किन और बालों की सेहत

बारिश का मौसम बहुत ही उमस भरा होता है और कॉटन में अब्जोर्व करने की श्म्ता बहुत ज्यादा होती है जिसकी वजह से उसमें नमकी बनी ही रहती है और इतना ही नहीं यह नमी धीरे धीरे फंगल इन्फेक्शन में बदल जाता है जिसकी वजह से स्किन पर वह सोते समय सीधा प्रभाव डालता है और यही सबसे पहला  कारण होता है की वह स्किन को नुकसान पहुंचता है ।

मानसून में कॉटन के  तकिये का कवर छिन रहा है आपके स्किन और बालों की सेहत

कॉटन पिलो कवर न सिर्फ स्किन बल्कि बालों से भी उसका मॉइस्चर चुरा लेते हैं। इतना ही नहीं नींद में आप जितनी बार करवट बदलेंगी बाल उतने ही फ्रिजी और उलझते जाएंगे। यह बालों को काफी डैमेज पहुंचाएंगे जिससे उनकी क्वॉलिटी खराब हो जाएगी।

मानसून में कॉटन के  तकिये का कवर छिन रहा है आपके स्किन और बालों की सेहत

अच्छी नींद के साथ ही बालों और स्किन को कॉटन के डैमेज से बचाने के लिए स्लिक पिलो कवर का इस्तेमाल करें। इस कवर पर बाल चिपकते नहीं हैं, जिससे फ्रिज़ और बाल उलझने की परेशानी नहीं होती। सिल्क स्किन पर कोमल होता है। यह मॉइस्चर भी नहीं सोखता, जिससे आपकी स्किन का हाइड्रेशन लेवल मेनटेन रहता है।

मानसून में कॉटन के  तकिये का कवर छिन रहा है आपके स्किन और बालों की सेहत
Red Skin Rash With Bumps, Scabs & Pimples On Child

Share this story