Samachar Nama
×

अपनी त्वचा की रंगत के हिसाब से चुना जाना चाहिए नेलपेंट का रंग भी

अगर आपकी गेहुंए रंग की हैं तो गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या डीप ब्राउन रेड कलर बढ़िया लगेंगे। आपकी स्किन टोन पर स्काई ब्लू कलर काफी खूबसूरत लगेगा। कॉफी या चॉकलेट से मिलते हुए कलर भी काफी खूबसूरत दिखेंगे। अगर आपकी स्किन डार्क है तो ब्राउन का कोई भी शेड आप पर अच्छा लगेगा।
अपनी त्वचा की रंगत के हिसाब से चुना जाना चाहिए नेलपेंट का रंग भी

जयपुर । लड़कियों के लिए अपनी खूबसूरती सबसे पहले होती है । इतना ही नही वह अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिउए कितने ही पैसे चुटकियों में खर्च कर देती है । पर उनकी कुछ कुछ गलतियाँ उनके सारे लूक्स को पल भर में खराब कर देती है । आइये जानते ऐन की क्या है वह अपनी त्वचा की रंगत के हिसाब से चुना जाना चाहिए नेलपेंट का रंग भी
अक्सर देखा गया है की लड़कियों को नेल फेंट्स लगाने का बहुत ज्यादा शौक होता है । इतना ही नही उनकी मेकअप किट में आपको हर रंग हर शेड की नेलपेंट बहुत ही आसनी से मिल भी जाती है । आखिर यह नाखूनों की ही नही हाथ की ख्गुबसूरती और साथ झी पर्स्नालिटी को भी9 निखारने का काम जो करती है । अपनी त्वचा की रंगत के हिसाब से चुना जाना चाहिए नेलपेंट का रंग भी
पर वाह अकसर इंका चुनाव करने मेंब काफी कच्ची भी पाई जाती है । उनको बस रंग ओपसंद आया नही की उठा लिया यह उनके लिए सबसे बड़ी गलती होती है अपनी ब्यूटी को खराब करने की । जब भी नेलपेंट का चुनाव किया जाते तो इस बात का भी द्झ्यान अजान अबहुत ज्यादा जरौरी है । अपनी त्वचा की रंगत के हिसाब से चुना जाना चाहिए नेलपेंट का रंग भी
अगर आपकी रंगत गोरी है तो सॉफ्ट बेरी और ब्लू अंडरटोन के साथ वाइन रेड, डस्टी रोज, पारदर्शी, शाइनी पिंक जैसे कलर आप पर जंचेंगे। अपनी त्वचा की रंगत के हिसाब से चुना जाना चाहिए नेलपेंट का रंग भी
अगर आपकी गेहुंए रंग की हैं तो गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या डीप ब्राउन रेड कलर बढ़िया लगेंगे। आपकी स्किन टोन पर स्काई ब्लू कलर काफी खूबसूरत लगेगा। कॉफी या चॉकलेट से मिलते हुए कलर भी काफी खूबसूरत दिखेंगे।
अगर आपकी स्किन डार्क है तो ब्राउन का कोई भी शेड आप पर अच्छा लगेगा। शीयर, शिमर लाइट ब्राउन से कॉफी टोन तक सब अच्छे लगेंगे।

अगर आपकी गेहुंए रंग की हैं तो गहरे या रोजी पिंक, प्लम, बेरीज या डीप ब्राउन रेड कलर बढ़िया लगेंगे। आपकी स्किन टोन पर स्काई ब्लू कलर काफी खूबसूरत लगेगा। कॉफी या चॉकलेट से मिलते हुए कलर भी काफी खूबसूरत दिखेंगे। अगर आपकी स्किन डार्क है तो ब्राउन का कोई भी शेड आप पर अच्छा लगेगा। अपनी त्वचा की रंगत के हिसाब से चुना जाना चाहिए नेलपेंट का रंग भी

Share this story