Samachar Nama
×

मौत का कारण बन सकती है ताम्बे के बर्तन में रखी ये चीज

जयपुर । तांबा यानि कॉपर यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदा करता है । कहा जाता है की यदि रात भर पानी को किसी तांबे के पात्र में रख कर सुबह में इसका सेवन किया जाये तो यह हमारे लिये बहुत ही अच्छा होता है । जब भी तांबे के पातरे में बारे
मौत का कारण बन सकती है ताम्बे के बर्तन में रखी ये चीज

जयपुर । तांबा यानि कॉपर यह हमारे शरीर के लिए बहुत  ही फायदा करता है । कहा जाता है की यदि रात भर पानी को किसी तांबे के पात्र में रख कर सुबह में इसका सेवन किया जाये तो यह हमारे लिये बहुत ही अच्छा होता है । जब भी तांबे के पातरे में बारे पानी का सेवन किया जाता है तो यह हमारे पाचन को अच्छा करता है और साथ ही हमारे खून को भी शुद्ध करता है । इस पानी के सेवन से रक्त शुद्धि के साथ साथ स्किन भी अच्छी होती है और बेदाग बनती है । साथ ही इसके सेवन से हमारा शरीर बीमारियों से भी दूर रहता है ।मौत का कारण बन सकती है ताम्बे के बर्तन में रखी ये चीज

आज हम बात कर रहे हैं तांबे के पात्र में किन चीजों का ना सेवन करना चाहिए ना उनको रखना चाहिए इस बारे में कई लोग ऐसे हैं जिनको इस बारे में कोई जान कारी नही है और व कॉपर के बरतन की सुंदरता को देख कर उनको खरीद तो लेते ही हैं और साथ ही उनमें ही कई चीजों का सेवन करते हैं जो की उनकी सेहत के लिए बहुत ही घातक होता है । आइये जानते हैं इस अंक में इस बारे में कुछ खास ।मौत का कारण बन सकती है ताम्बे के बर्तन में रखी ये चीज

तांबे के बर्तन में रख कर पानी के सिवा और कोई चीज़ का सेयन कभी भी नही करना चाहिए । जब भी हम तांबे के बर्तन में सब्जी या कोई और खाद्य पदार्थ रखते हैं तो कॉपर से सीधे संपर्क के कारण वह अपनी प्रतिक्रियाएँ देते हैं जिसके कारण वह जहर बन जाती है ।मौत का कारण बन सकती है ताम्बे के बर्तन में रखी ये चीज

खाने की सब्जी, दूध, दहि को कभी भी तांबे के बर्तन में नही रखना चाहिए यह धीरे धीरे पोइज़न का रूप ले लेता है और जब हम इसका सेवन करते हैं तो फूड पोइजनिंग , पीलिया , पेट दर्द डायरिया या फिर पेट संबंधी दूसरी बीमारियाँ होने का हमेशा खतरा बना रहता है और यह पूरे जीवन काल को समाप्त करने की ताकत भी अपने अंदर रखता है इसलिए इसका सेवन नहीं करना चाहिए ।

 

Share this story