Samachar Nama
×

लड़कों को आती है दाढ़ी मूंछ के बाल झड़ जाने की परेशानी तो अपनाए यह तरीका

जयपुर । बाल झड़ने की परेशानी हम सभी को होती है । पर लड़कों को प्यारी होती है उनकी दाढ़ी और मुछ । 4 बाल भी यदि मुछ में है तो उसको ताव दिये बिना उनका दिन पूरा नहीं होता है । ऐसे में यदि उनके दाढ़ी और मुछ के बाल हल्के से भी गिरने
लड़कों को आती है दाढ़ी मूंछ के बाल झड़ जाने की परेशानी तो अपनाए यह तरीका

जयपुर । बाल झड़ने की परेशानी हम सभी को होती है । पर लड़कों को प्यारी होती है उनकी दाढ़ी और मुछ । 4 बाल भी यदि मुछ में है तो उसको ताव दिये बिना उनका दिन पूरा नहीं होता है । ऐसे में यदि उनके दाढ़ी और मुछ के बाल हल्के से भी गिरने लगते हैं तो उनको तो जैसे धक्का सा लग जाता है ।लड़कों को आती है दाढ़ी मूंछ के बाल झड़ जाने की परेशानी तो अपनाए यह तरीका
आज हम आपको बहुत ई आसान सा तरीका बताने जा रहे हैं जो की आकी इस परेशानी को तो दूर करगा ही साथ ही आपके दाढ़ी और मूचों के बालों को बढ़ाने और ग्रोथ को अच्छा करने में बहुत मददगार साइट होगा । आइये जानते हैं क्या है वह ? लड़कों को आती है दाढ़ी मूंछ के बाल झड़ जाने की परेशानी तो अपनाए यह तरीका
सरसों की पत्तियों को पीसकर इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर सूखने दें। बाद में अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें। जल्दी दाढ़ी बढ़ाने के लिए इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन बार प्रयोग करे।लड़कों को आती है दाढ़ी मूंछ के बाल झड़ जाने की परेशानी तो अपनाए यह तरीका

दाढ़ी के बालों  को बरक़रार रखनेव के लिए विटामिन ी को ऑलिव आयल या बादाम के तेल में मिला कर मसाज करना भी बाउट ी अच्छा उपाय है।  इससे बालों की ग्रोथ  भी बढ़ेगी साथ ही चमक  भी बनी रहेगी और बालों का गिरना भी  बंद हो जाएगा।  लड़कों को आती है दाढ़ी मूंछ के बाल झड़ जाने की परेशानी तो अपनाए यह तरीका
दाढ़ी और मूंछ की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए रोजाना आंवले के तेल से 15 मिनट तक अपने चेहरे की मसाज करें। बाद में ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें। चेहरे की मालिश करने पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है जिससे दाढ़ी को उगने के लिए जरुरी पोषण मिलता है।

Share this story