Samachar Nama
×

तीसरे टेस्ट मैच से पहले रहाणे को लेकर आई बड़ी खबर,हो सकती टीम से छुट्टी

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 18 अगस्त से खेला जाएगा। यह मैच नाटिंघम में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने पांच मैचों की सीरीज के शुरूआत के दो मैच हारे है। इसके साथ ही भारत इस सीरीज में 2—0 से पिछड चुकी है। भारत ने पहला मैच
तीसरे टेस्ट मैच से पहले रहाणे को लेकर आई बड़ी खबर,हो सकती टीम से छुट्टी

जयपुर. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 18 अगस्त से खेला जाएगा। यह मैच नाटिंघम में खेला जाएगा। इससे पहले भारत ने पांच मैचों की सीरीज के शुरूआत के दो मैच हारे है। इसके साथ ही भारत इस सीरीज में 2—0 से पिछड चुकी है। भारत ने पहला मैच 31 रन से तो दूसरा मैच पारी और 159 रन से गवांया ​था।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले रहाणे को लेकर आई बड़ी खबर,हो सकती टीम से छुट्टी

गौरतलब है कि शुरूआत के दो मैचों में भारत की बल्लेबाजी फेल रही थी। भारत का टॉप आॅर्डर और मिडिल आॅर्डर बुरी तरहे से फेल रहा था। यहा तक की दूसरे मैच की दोनों पारियों में टीम के ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। दोनों ही पारियों में शून्य पर आउट हो गए थे। वहीं ​मिडिल आॅर्डर की बात की जाए तो कप्तान कोहली को छोडकर कोई भी बल्लेबाज सामना नहीं कर पाया।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले रहाणे को लेकर आई बड़ी खबर,हो सकती टीम से छुट्टी

कप्तान कोहली ने भी पहले ही मैच में शानदार पारियां खेली थी। लेकिन अपनी इस फॉर्म को दूसरे मैच में बरकरार नहीं रख पाए थे। टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिक्य रहाणे भी दोनो मैचों की चार पारियों में बुरी तरह से फेल रहे है।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले रहाणे को लेकर आई बड़ी खबर,हो सकती टीम से छुट्टी

रहाणे ने पहले टेस्ट की पहलेी पारी में 15 और दूसरी पारी में महज 2 रन बनाए है। इसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में 13 रन बनाए ​थे। रहाणे का बल्ला बहुत समय से बोल नहीं रहा है। इससे पहले रहाणे ने आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन नहीं किया था। हालांकि अब रहाणे की जगह तीसरे मैच में लेकर संशय ही बरकरार है।

तीसरे टेस्ट मैच से पहले रहाणे को लेकर आई बड़ी खबर,हो सकती टीम से छुट्टी

उन्होंने पिछला टेस्ट शतक एक साल पहले (अगस्त 2017) कोलंबो में जड़ा था। उस मैच में रहाणे ने 132 रन की पारी खेली थी। तब के बाद से ये खिलाड़ी एक अर्धशतक तक लगाने के लिए तरस रहा है।

Share this story