Samachar Nama
×

डियोडरेंट के ऐसे बेहतरीन उपयोग जो ना देखे होंगे ना कभी सुने होंगे

जयपुर । गरमियाँ आते ही हमको पसीने की बदबू के कारण डियोडरेंट की याद आने लगती है , आज के समय में लोग बिना डियो कहीं निकालना ही पसंद नहीं करते हैं ना जाने इतनी तरह के डियो आसान दरों पर उपलाभ भी है । कुछ बहुत ही तेज़ खुशबु वाले तो कुछ बहुत ही
डियोडरेंट के ऐसे  बेहतरीन उपयोग जो ना देखे होंगे ना कभी सुने होंगे

जयपुर । गरमियाँ आते ही हमको पसीने की बदबू के कारण डियोडरेंट की याद आने लगती है , आज के समय में लोग बिना डियो कहीं निकालना ही पसंद नहीं करते हैं  ना जाने इतनी तरह के डियो आसान दरों पर उपलाभ भी है । कुछ बहुत ही तेज़ खुशबु वाले तो कुछ बहुत  ही हल्की खुसबु वाले ।डियोडरेंट के ऐसे  बेहतरीन उपयोग जो ना देखे होंगे ना कभी सुने होंगे

अब तक तो हम डियो का इस्तेमाल गर्मी के कारण आने वाले पसीने की बदबू से बचने के लिए करते आए हैं इतना ही नही कहीं आना जाना भी हो तो हम इसका इस्तेमाल भर भर कर करते हैं की कहीं हल्की सी बदबू भी हमारी परेशानी का कारण ना बन जाये कहीं हमे शर्मिंदा न होना पड़ जाये । पर आज हम आपके लिए डियो का बहुत ही ब्ढ़ट्रिन उपयोग ले कर आए हैं जनके बारे में आपने कभी ना सुना होगा न कभी जाना होगा आइये जानते हैं क्या काम आता है डियो ?डियोडरेंट के ऐसे  बेहतरीन उपयोग जो ना देखे होंगे ना कभी सुने होंगे

आप अपने पैरों पर डियो का उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि पैरों से आने वाले पसीने के कारण बदबूदार पैरों को सहन करना बहुत मुश्किल हो सकता जाता है। आप पैरों से आने वाली गंध से बचने के लिए अपने पैरों व जूते में भी डियोड्रेंट का इस्‍तेमाल कर सकते हैं ।डियोडरेंट के ऐसे  बेहतरीन उपयोग जो ना देखे होंगे ना कभी सुने होंगे

कई बार आपके चश्मे चेहरे पर अतिरिक्‍त तेल और पसीने के कारण आपके चेहरे से फिसलते रहते हैं। ऐसे में आपके लिए एक उपाय है। आप चश्‍मा पहनने से पहले चश्मे पर कुछ एंटीपर्सपिरेंट डियोड्रेंट लगाएं। ऐसा करने से आप चश्मा गिरने के बारे में चिंता किए बिना, आराम से धूप में इन्हें पहनकर चल सकते हैं।डियोडरेंट के ऐसे  बेहतरीन उपयोग जो ना देखे होंगे ना कभी सुने होंगे

चेहरे पर पिंपल्‍स और ब्लैकहेड्स होने पर एंटीपर्सपिरेंट डिओड्रेंट को स्प्रे कर आप एक्‍ने फ्री स्किन पा सकते हैं। इससे आपका चेहरा धूप में लाल और ड्राई नहीं होगा। इससे चेहरे में आने वाली पसीने और ऑयली स्किन में भी राहत मिलेगी। मगर ध्यान दें कि आपका डियो एल्कोहल फ्री होना चाहिए।डियोडरेंट के ऐसे  बेहतरीन उपयोग जो ना देखे होंगे ना कभी सुने होंगे

जब आप अपने अंडरआर्म्‍स या पैरों में रेजर या किसी हेयर रिमूव क्रीम का इस्‍तेमाल करते हैं, तो आपको कई बार दानें या चख्‍ते हो जाते हैं। ऐसे में आप एंटीपर्सपिरेंट डिओड्रेंट के इस्‍तेमाल से आप अच्‍छी स्किन पा सकते हैं। इससे आपकी त्‍वचा में दाने भी नहीं आयेंगे।

डियो का उपयोग अभी तक आपने प्पसीने की बदबू को छिपाने के लिए किया होगा पर यह इसके साथ ही और भी बहुत ही कमाल ए काम करता है । डियो को चसमें पर लगा कर आप उसके बार बार गिरने तेल के कारण काँच पर आ रही परेशानी को दूर करने ,कील मुंहासों की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए , अनचाहे बालों से निजात पाने के लिए भी बहुत आसानी से कर सकते हैं ।

Share this story