Samachar Nama
×

स्किन के लिये मक्के के आटे के फायदे जान रह जाओगे दंग

जयपुर। आपको पता तो है ही कि हल्की-हल्की सर्दीयों का अहसास होने लग गया है, सर्दियों के मौसम में हर कोई गर्मा गर्म रोटियॉ खाने का शौक रखता है, ऐसा ही कुछ अहसास सर्दीयों के मौसम में मक्के की रोटीयों को लेकर भी है। जिसे हम लोग सर्दी के मौसम में खाना बेहद पसंद करते
स्किन के लिये मक्के के आटे के फायदे जान रह जाओगे दंग

जयपुर। आपको पता तो है ही कि हल्की-हल्की सर्दीयों का अहसास होने लग गया है, सर्दियों के मौसम में हर कोई गर्मा गर्म रोटियॉ खाने का शौक रखता है, ऐसा ही कुछ अहसास सर्दीयों के मौसम में मक्के की रोटीयों को लेकर भी है। जिसे हम लोग सर्दी के मौसम में खाना बेहद पसंद करते हैं, बता दें कि मक्के की गर्मा गर्म रोटीयॉ सर्दीयों के मौसम में बेहद स्वादिष्ट लगती है।

स्किन के लिये मक्के के आटे के फायदे जान रह जाओगे दंग

स्वादिष्ट लगने के साथ ये रोटीयॉ आपकी सेहत के लिए भी काफी फायदेंमंद होती है, जो मक्के के आटे से बनाई जाती है लेकिन शायद आप इस बात से अनजान है सेहत को फायदा पहुंचाने वाला मक्के का आटा आपकी खूबसूरती में भी फायदेमंद साबित होता है, बता दें कि ये आपकी स्किन से जुड़ी कई तरह की परेशानियों को भी दूर करता है।  अक्सर ऑयली स्किन की वजह से स्किन पर कई तरह की परेशानी नजर आती है ऐसे में मक्का का आटा बेहद फायदेमंद होता है,इसके बाद मक्के के आटे के और भी कई फायदे होते हैं,जिनसे आप अभी तक अनजान है
स्किन के लिये मक्के के आटे के फायदे जान रह जाओगे दंग

आपको बता दें कि ऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने मे मक्का के आटा बेहद फायदेमंद  है आप इस परेशानी को दूर करने के लिए मक्के के आटे से बना फेसपैक अपनी स्किन के लिए तैयार कर सकते है। मक्‍के के आटे में मौजूद विटामिन सी आपके चेहरे में कोलेजन बढ़ाने के साथ ही आपके चेहरे की स्किन पर कसाव लाता है और झुर्रियों की परेशानी को दूर करता है।

स्किन के लिये मक्के के आटे के फायदे जान रह जाओगे दंग

चेहरे की ड्राईनैस की परेशानी को दूर करने मे मक्कें का आटा बेहद फायदेमंद होता है।  चेहरे पर मक्‍के के आटे का फेसपैक लगाने से चेहरे की स्किन मुलायम बनती है इसे तैयार करने के लिए आप एक बर्तन में एक टीस्‍पून मक्‍के का आटा लेंवे, 1 टीस्‍पून दही और एक टी स्‍पून कच्‍चा शहद लेंवे अब इन सभी चीजों को एक साथ मिला लेंवे और इसका स्‍मूद पेस्‍ट तैयार करें अब अपने चेहरे को पानी से साफ करें और स्क्रब को चेहरे पर लगाए अब हल्के-हल्के हाथों से चेहरे की मसाज करें 5 मिनट बाद चेहरे को धो लेंवे अब इसके बाद चेहरे पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें आप इस फेसमास्क का इस्तेमाल रोजाना अपने चेहरे के लिए कर सकती है।

स्किन के लिये मक्के के आटे के फायदे जान रह जाओगे दंग

अगर आप स्किन से टैनिंग की परेशानी को दूर करना चाहता है तो एक बर्तन में चम्मच भर दही लेवें और एक चम्मच मक्के का आटा इसमे मिला लेवें इसका इस्तेमाल चेहरे पर मास्क की तरह से करें इसके सूखने के बाद पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें और त्वचा को हल्के से थपथपाकर ऑलिव ऑयल से मास्चराइज कर लेंवे। बता दें कि रोजाना ऐसा करने से आपकी स्किन से टैनिंग की परेशानी बहुत जल्द दूर हो जायेगी।

Share this story