Samachar Nama
×

महिलाओं के जीवन का काल है सरवाईकाल कैंसर , सावधान हो जाएँ इस बीमारी को लेकर

जयपुर । कैंसर एक जानलेवा बीमारी का नाम है यह बात तो हम सभी जानते हैं । पर क्याप जानते हैं की महिलों में होने वाले कैंसर के मामले में सरवाईकाल कैंसर सबसे पहले नंबर है और दूसरे नंबर पर आता है ब्रेस्ट कैंसर । यह दोनों ही ऐसी बीमारी है जिसका पता महिलों कोबहुत
महिलाओं के जीवन का काल है सरवाईकाल कैंसर , सावधान हो जाएँ इस बीमारी को लेकर

जयपुर । कैंसर एक जानलेवा बीमारी का नाम है यह बात तो हम सभी जानते हैं । पर क्याप जानते हैं की महिलों में होने वाले कैंसर के मामले में सरवाईकाल कैंसर सबसे पहले नंबर है और दूसरे नंबर पर आता है ब्रेस्ट कैंसर । यह दोनों ही ऐसी बीमारी है जिसका पता महिलों कोबहुत मुश्किल से चलता है और इतना ही नहीं बल्कि वह शर्मा शर्मी के कारण खुद ही मुसीबत को बुलावा देते हैं ।

आज हम आपको बता रहे है महिलाओं में जिस कैंसर की प्रवर्ती सबसे ज्यादा पाई जाती है उस बारे में । महिलाओं की कैंसर से मौता का यह बहुत ही बड़ा कारण बनता है । पर महिलाएं इस बारे मे किसी से बात नहीं कर पाती है जिसके कारण यह बीमारी बढ़ती ही चली जाती हौर इसी कारण से महिलाएं कैंसर से मारती है । क्योंकि इलाज़ का अभाव रहता है ।महिलाओं के जीवन का काल है सरवाईकाल कैंसर , सावधान हो जाएँ इस बीमारी को लेकर

सर्वाइकल कैंसर यानी गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर भारत में करीब 50 फीसदी मध्य वर्ग की महिलाओं में पॉजिटिव पाया गया था। यह कैंसर यूट्रस के निचले हिस्से में होता है। इसमें सेल्स बहुत तेजी से और अनियमित तौर पर बढ़ते हैं। यह कैंसर अन्य अंगों तक भी फैल सकता है।

महिलाओं के जीवन का काल है सरवाईकाल कैंसर , सावधान हो जाएँ इस बीमारी को लेकर

जो महिलाएं स्मोक करती हैं उन्हें सर्वाइकल कैंसर होने के चांस स्मोकिंग नहीं करने वाली महिलाओं के मुकाबले ज्यादा रहते हैं।

एक स्टडी के मुताबिक जो महिलाएं बहुत ज्यादा या लंबे समय तक बर्थ कंट्रोल पिल्स का इस्तेमाल करती हैं उन्हें इस कैंसर का ज्यादा खतरा होता है।महिलाओं के जीवन का काल है सरवाईकाल कैंसर , सावधान हो जाएँ इस बीमारी को लेकर

महावारी के दौरान भी साफ सफाई और हार 6 घंटे में सेनेत्री नेपकिन के बदलने के बारे में यदि ध्यान न रखा जाये तब भी इसके होने की आशंका बहुत होती है । इतना ही नहीं जो महिलाएं या तो बहुत ही ज्यादा सेक्शुअली एक्टिव हों या बिलकुल भी ना हों उनको , या बहूटी कम उम्र में सेक्शुअली एक्टिव हो जाने पर भी यह बीमारी होने का खतरा बन जाता है । कुछ हद तक इसमें उम्र का फ़ैक्टर भी काम करता है 40 साल के बाद इस कैंसर के होने की आशंका बहुत ज्यादा होती है ।

महिलाओं के जीवन का काल है सरवाईकाल कैंसर , सावधान हो जाएँ इस बीमारी को लेकर

Share this story