Samachar Nama
×

11 साल की बच्ची ने किया ऐसा कि अब हो रही हर तरफ तारीफ

आज हम ऐसा मामला लेकर आए हैं उसे सुनकर आपको हिम्मत आएगी और आपको ख़ुशी होगी, दरअसल 11 साल की एक छोटी बच्ची ने बहादुरी की वो मिशाल कायम की है जो बड़े—बड़े लोगों के भी बस की बात नहीं, इस लड़की ने अपनी हमउम्र लड़की को अपरणकर्ता से छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है और केवल इतना ही नहीं बल्कि यह काम पुलिस भी नहीं कर पा रही थी जो उसने कर दिखाया,
11 साल की बच्ची ने किया ऐसा कि अब हो रही हर तरफ तारीफ

जयपुर। जैसा की आप जानते हैं कि आज के समय में अपराध को रोकने के बेहरतीन प्रयास के बाद भी बच्चे सेफ नहीं है और इसके लिए हमे ही पहल करनी होगी. अब आज हम जो मामला लेकर आए हैं उसे सुनकर आपको भी हिम्मत आएगी और खबर सुनकर आपको ख़ुशी भी होगी। इस मामले को लेकर मिली जाैनकारी के अनुसार दरअसल 11 साल की एक छोटी बच्ची ने बहादुरी की वो मिशाल कायम की है जो बड़े—बड़े लोगों के भी बस की बात नहीं।
11 साल की बच्ची ने किया ऐसा कि अब हो रही हर तरफ तारीफ
इस मामले को लेकर मिली जानकारी के अनुसार इस लड़की ने अपनी हमउम्र लड़की को अपरणकर्ता से छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है और केवल इतना ही नहीं बल्कि यह काम पुलिस भी नहीं कर पा रही थी जो उसने कर दिखाया।
11 साल की बच्ची ने किया ऐसा कि अब हो रही हर तरफ तारीफ
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मिजोरम का है जहां इस बच्ची ने ऐसा बहादुरी वाला कार्य किया है। एक महिला ने मानव तस्करी के लिए एक बच्ची का अपहरण कर लिया था और उसके बाद वो बच्ची आईजोल के जुंग्तुई इलाके में एक दिन शाम को खेल रही थी तभी 11 साल की कैरोलिन मालस्वामटलुआंगी भी उसके साथ खेलने लगी। वहीं दोनों अनजान थे तो खेलने के बाद अपने—अपने घर चले गए। वहीं उसके बाद दूसरे दिन पुलिस वाले उस इलाके में आए और कैरोलिन से एक ऐसी लड़की का फोटो बताया जो अपहृत हो गई थी।
11 साल की बच्ची ने किया ऐसा कि अब हो रही हर तरफ तारीफ
उस फोटो को देखने के बाद कैरोलिन ने खुद ही मोहल्ले में घूम कर उसका पता लगा लिया और पुलिस का कहना है कि कैरोलिन ने उस अपहृत बच्ची का पता लगाते ही सूचित किया और उसको छुड़ा लिया गया। इस मामले में अपहृत लड़की जोनुनसांगिन नामक महिला के घर पर थी जिसने उसका अपहरण किया था वहीं उसे पुलिस ने पकड़ लिया और कैरोलिन की तारीफ की।
11 साल की बच्ची ने किया ऐसा कि अब हो रही हर तरफ तारीफ

आज हम ऐसा मामला लेकर आए हैं उसे सुनकर आपको हिम्मत आएगी और आपको ख़ुशी होगी, दरअसल 11 साल की एक छोटी बच्ची ने बहादुरी की वो मिशाल कायम की है जो बड़े—बड़े लोगों के भी बस की बात नहीं, इस लड़की ने अपनी हमउम्र लड़की को अपरणकर्ता से छुड़ाने में कामयाबी हासिल की है और केवल इतना ही नहीं बल्कि यह काम पुलिस भी नहीं कर पा रही थी जो उसने कर दिखाया, 11 साल की बच्ची ने किया ऐसा कि अब हो रही हर तरफ तारीफ

Share this story