Samachar Nama
×

5जी की टेस्टिंग भारत में शुरू होने वाली हैं,

भारत में 5जी की टेस्टिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी शुरूआत अगले महीने से होने जा रही हैं। एक खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि स्पेक्ट्रम के लिए बनी समिति ने टेलीकॉम कंपनियों को टेस्ट के लिए 5जी स्पेक्ट्रम तीन महीने के लिए उपलब्ध कराने की बात रखी हैं।
5जी की टेस्टिंग भारत में शुरू होने वाली हैं,

भारत में 5जी की टेस्टिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी शुरूआत अगले महीने से होने जा रही हैं। एक खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि स्‍पेक्‍ट्रम के लिए बनी समिति ने टेलीकॉम कंपनियों को टेस्‍ट के लिए 5जी स्‍पेक्‍ट्रम तीन महीने के लिए उपलब्‍ध कराने की बात रखी हैं। अब इससे इतना तो तय हो गया है कि भारत में जल्द ही 5जी की टेस्टिंग शुरू हो सकती हैं। जिसके बाद यूजर्स को पहले से ज्यादा डाटा स्पीड मिलेगी।5जी की टेस्टिंग भारत में शुरू होने वाली हैं,

स्‍पेक्‍ट्रम परीक्षण पर चर्चा करने वाली समिति ने तीन महीने के लिए जियो, एयरटेल व वोडाफोन आइडिया को 5जी स्‍पेक्‍ट्रम उपलब्‍ध करवाने पर चर्चा की हैं। तीन महीने में कंपनियों द्वारा नेटवर्क स्थिरीकरण करना होगा अगर जरूरत पड़ी तो इसको एक वर्ष तक बढ़ा सकते हो। कहा जा रहा है कि सैमसंग, नोकिया और एरिक्‍सन अपने 5जी फोन को भारत में जल्द उतार सकते हैं।

5जी की टेस्टिंग भारत में शुरू होने वाली हैं,

इस बात को लेकर भी खबर सामने आ रही है कि 15 दिन में कंपनियों को 5जी स्‍पेक्‍ट्रम आवटिंत किया जा सकता हैं। जिसके बाद जून से 5जी का ट्राइल भारत में शुरू हो जायेगा। आने वाले कुछ दिनों में कंपनियों को इसके लिए लाइसेंस भी दिए जा सकते हैं। कुछ ट्राइल में भाग लेने वाली कंपनियों कि बात भी सामने आयी हैं।

5जी की टेस्टिंग भारत में शुरू होने वाली हैं,

एक खबर के अनुसार बात सामने आयी है जिसमें कहा गया है कि सैमसंग जियो के साथ ट्राइल में भार लेगी तो एटरटेल के साथ नोकिया भाग लेगी। अब बात करे वोड़ाफोन व आईडिया की तो इसके साथ एरिक्‍सन टेस्टिंग में भार लेगी।

5जी की टेस्टिंग भारत में शुरू होने वाली हैं,

भारत में 5जी की टेस्टिंग को लेकर कहा जा रहा है कि इसकी शुरूआत अगले महीने से होने जा रही हैं। एक खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि स्‍पेक्‍ट्रम के लिए बनी समिति ने टेलीकॉम कंपनियों को टेस्‍ट के लिए 5जी स्‍पेक्‍ट्रम तीन महीने के लिए उपलब्‍ध कराने की बात रखी हैं। 5जी की टेस्टिंग भारत में शुरू होने वाली हैं,

Share this story