Samachar Nama
×

Chinese Hacking: तेलंगाना में भी बिजली गुल, चीन का साइबर अटैक का आरोप….

मुंबई की तरह तेलंगाना में भी बत्ती गुल कर ब्लैकआउट करने की कोशिश की गई है। लेकिन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया के अलर्ट के कारण ऐसा नहीं हो सका। बिजली डिपार्टमेंट को आशंका है कि ये हकत चीनी हैकर्स ने की है। पिछले दिनों ही ये बातें सामने आई थी कि मुंबई में
Chinese Hacking: तेलंगाना में भी बिजली गुल, चीन का साइबर अटैक का आरोप….

मुंबई की तरह तेलंगाना में भी बत्ती गुल कर ब्लैकआउट करने की कोशिश की गई है। लेकिन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ऑफ इंडिया के अलर्ट के कारण ऐसा नहीं हो सका। बिजली डिपार्टमेंट को आशंका है कि ये हकत चीनी हैकर्स ने की है। पिछले दिनों ही ये बातें सामने आई थी कि मुंबई में पिछले साल जब पावर कट हुआ था तो वो चीनी हैकरों की ही करतूत थी।

Chinese Hacking: तेलंगाना में भी बिजली गुल, चीन का साइबर अटैक का आरोप….

जानकारी के अनुसार, चीनी हैकर्स के द्वारा तेलंगाना स्टेट लोड डिस्पैचट सेंटर, टीएस ट्रांस्को और कुछ अन्य सेंटर्स पर साइबर अटैक कनरे की प्लानिंग की गई। दरअसल, टीएस गेनको और टीएस ट्रांस्को तेलंगाना की प्रमुख पावर यूटिलिटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चीनी हैकर्स डेटा चोरी की कोशिश करने में लगे हैं। गेनको ने इस खतरे की आशंका जताते हुए संदिग्ध आईपी एड्रेस को ब्लॉक कर दिया है।

Chinese Hacking: तेलंगाना में भी बिजली गुल, चीन का साइबर अटैक का आरोप….

इसके साथ ही दूरस्थ जगहों से काम कर रहे अफसरों और पावर ग्रिड के यूजर डेटा को बदल दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मई 2020 के बाद से ही चीनी हैकर्स लगातार भारत के कई ऐसे सेंटर्स पर हमला करने की फिराक मे है। बताया जा रहा है कि चीनी हैकर्स बिजली केंद्र पर साइबर अटैक कर उसे अपने कंट्रोल में लेने की कोशिश में लगे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, मई 2020 के बाद से ही चीनी हैकर्स लगातार भारत पर हमले करना चाहते हैं।  मध्य 2020 के बाद से अब तक 12 संगठनों, प्रारंभिक बिजली केंद्रों और लोड डिस्पैच सेंटर्स के कंप्यूटर्स को चीनी हैकर्स ग्रुप निशाना बनाने की कोशिश की गई।

Share this story