World test championship के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को करना होगा ये काम
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की रेस रोमांचक सी हो गई है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा स्थगित होने के बाद न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंच गई है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दूसरी टीम कौन सी होगी, इसका फैसला भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज से होगा।
IND vs ENG: टेस्ट सीरीज में भारत के लिए मुसीबत बन सकते हैं ये 5 इंग्लिश खिलाड़ी
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरु होने वाली है । भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ टेस्ट सीरीज की जीत ही अहम नहीं है बल्कि बड़े अंतर के साथ उसे जीत हासिल करना होगी। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को 2-0,2-1 ,3-0,3-1 या 4-0 से हराना होगा।
भारत के लिए सीरीज में जीत का अंतर कम से कम दो होना चाहिए। वहीं अगर इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचना है तो उसे भारत के खिलाफ सीरीज में 3-0 , 3-1 या फिर 4-0 से जीत दर्ज करना होगी। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज 2-2 या 1-1 से बराबरी पर रहती है तो ऑस्ट्रेलिया के फाइनल में पहुंचने का मौका होगा।
IPL 2021: पहले सीजन में 3 करोड़ में बिके थे Rohit Sharma, पर अब है इतनी ज्यादा कमाई
वहीं भारत के 1-0 या इंग्लैंड के 1-0 , 2-0 या 2-1 से जीत भी ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत फिलहाल चैंपियशिप टेबल में पहले स्थान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर । ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर तो वहीं इंग्लैंड की टीम चौथे पायदान पर है।विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर अभी रोमांचक स्थिति बनी हुई है।


