हेड कोच Ravi Shastri के कोचिंग कार्यकाल में इतनी सफल रही टीम इंडिया, देखें आंकड़े
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। रवि शास्त्री लंबे वक्त से टीम इंडिया के कोच हैं । शास्त्री के मार्गदर्शन में भारतीय टीम अब तक सफल रही है। बता दें कि रवि शास्त्री को साल 2017 में मुख्य कोच पद पर नियुक्त किया गया था और इसके बाद 16 अगस्त 2019 को फिर से वह इस पद पर नियुक्त हुए ।
रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के कोच के रूप में दूसरे कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। रवि शास्त्री को कोचिंग में भारतीय टीम काफी सफलता मिली है। उनके कार्यकाल में टीम इंडिया ने सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। बता दें कि अब तक भारत ने 46 टेस्ट में से 28 जीते हैं और इस दौरान जीत का प्रतिशत 60.87 का रहा ।
Ravindra Jadeja के लिए आसान नहीं होगी वापसी, जानिए आखिर किसने कही ये बात
उनके बाद भारत के सफल कोच जॉन राइट का नंबर आता है जिनके मार्गदर्शन में भारत ने 52 में से 21 टेस्ट जीते थे। रवि शास्त्री के कार्यकाल में भारत ने अब तक 91 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 57 के तहत जीत हासिल की ।इस दौरान उनका जीत का प्रतिशत 62.64 का रहा है।
INDVS ENG:सूर्यकुमार यादव युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन रोल मॉडल, जानिए क्यों
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कोच जॉन राइट रहे जिन्होंने 130 मैचों में से 68 जीते । बता दें कि रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल में भारत ने पहली बार आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलेगा। इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार किया गया है और ऐसे में भारत को जीत मिलती है तो बतौर कोच रवि शास्त्री के लिए बड़ी उपलब्धि होगी। बता दें कि रवि शास्त्री ऐसे कोच रहे जिनके मार्गदर्शन में कई युवा खिलाड़ियों का करियर संवारा । 

