Samachar Nama
×

टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में लगाया रनों का अंबार

इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 493 रनों बनाकर विपक्षी टीम पर शिकंजा कस दिया है। टीम इंडिया को मुकाबले में 343 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई है । भारतीय टीम को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाने में बड़ा योगदान मयंक अग्रवाल का रहा है जिन्होंने 329 गेंदों में 243 रनों की बड़ी पारी खेली। टीम इंडिया बांग्लादेश के ऊपर यहां पूरा दबाव बना चुकीहै।
टीम इंडिया ने  बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में लगाया रनों का अंबार

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) इंदौर में खेले जा रहे पहले टेस्ट में टीम में  बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया 493 रनों बनाकर विपक्षी टीम पर शिकंजा कस दिया है। टीम इंडिया को मुकाबले में 343 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई है । बता दें कि मुकाबले में भारतीय टीम को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाने में बड़ा योगदान मयंक अग्रवाल का रहा है जिन्होंने 329 गेंदों में 243 रनों की बड़ी पारी खेली।

टीम इंडिया ने  बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में लगाया रनों का अंबार इसके अलावा रहाणे ने 86 रनों का योगदान दिया । वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 91 रन बनाए ।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया 6 विकेट पर 493 रन रही है। भारतीय टीम के लिए क्रीज पर रविंद्र जडेजा (60) और उमेश यादव (25) रन बनाकर मौजूद हैं। टीम इंडिया ने  बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में लगाया रनों का अंबार गौरतलब है कि इससे पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी़ का फैसला लिया था लेकिन बांग्लादेश ने भारतीय गेंदबाज़ों के आगे मैच के पहले दिन ही घुटने टेक दिए । भारतीय गेंदबाज़ों की ओर से घातक गेंदबाज़ी की देखने को मिली और बांग्लादेश की पहली पारी 150 रनों पर ही जाकर ढेर हो गई । टीम इंडिया ने  बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में लगाया रनों का अंबार टीम इंडिया के लिए यहां मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए, वहीं उमेश यादव, ईशांत शर्मा और अश्विन के खाते में भी दो -दो विकेट आए।  यहां मुकाबले में कहीं ना कहीं गेंदबाज़ों ने अपने नाम कर दिया था  और  बारी   थी बल्लेबाजो़ं की ,यहां  मयंक अग्रवाल ने  अपनी जिम्मेदारी को  बखूबी  निभाए। एक वक्त  में टीम इंडिया  रोहित और विराट के आउट होने के बाद दबाव  में आ गई थी  पर  मयंक ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी़ की और टीम को  दबाव से उभारा। टीम इंडिया ने  बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में लगाया रनों का अंबार

इंदौर टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया ने 493 रनों बनाकर विपक्षी टीम पर शिकंजा कस दिया है। टीम इंडिया को मुकाबले में 343 रनों की बड़ी बढ़त हासिल हुई है । भारतीय टीम को इस मजबूत स्थिति में पहुंचाने में बड़ा योगदान मयंक अग्रवाल का रहा है जिन्होंने 329 गेंदों में 243 रनों की बड़ी पारी खेली। टीम इंडिया बांग्लादेश के ऊपर यहां पूरा दबाव बना चुकीहै। टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ इंदौर टेस्ट में लगाया रनों का अंबार

Share this story