Samachar Nama
×

टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी इस ब्रैंड की किट से खुश नहीं है

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका की दौर पर है और उसने वहां जीत के लय को बरकरार रखा है। पर हाल ही में टीम से जुड़ी ये ख़बर निलकर सामने आई है कि टीम इंडिया अपने ऑफिशियल किट के स्पॉन्सर नाइकी से खुश नहीं है। ये भी पढ़ें : अब बदल सकता है पाकिस्तान में
टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी इस ब्रैंड की किट से खुश नहीं है

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका की दौर पर है और उसने वहां जीत के लय को बरकरार रखा है। पर हाल ही में टीम से जुड़ी ये ख़बर निलकर सामने आई है कि टीम इंडिया अपने ऑफिशियल किट के स्पॉन्सर नाइकी से खुश नहीं है।

ये भी  पढ़ें : अब बदल सकता है पाकिस्तान में क्रिकेट का भाविष्य और चमक सकती है खिलाड़ियों की किस्मत

साथ ही ख़बरों में यह बात भी सामने आई है कि बीसीसीआई इसको लेकर कोई जल्द कदम उठाएगी। मंगलवार की एक रिपोर्ट के अनुसार यह बात सामने आई है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी अपने किट से खुश नहीं हैं। बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने यह साफ कि नाइकी के साथ मीटिंग तय कर ली गई और जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ें : पहला वनडे मैच जीतने के बाद कुछ इस तरह से मौज-मस्ती कर रहे हैं कप्तान विराट

मीडिया से बात करते हुए राहुल जौहरी ने कहा है कि नाइकी ने पिछली सीओए बैठक में हिस्सा लिया था और अध्यक्ष विनोद राय इस मामले को गंभीरता से लिया था।इस संदर्भ में बताते हुए उन्होंने कहा की अगले हफ्ते नाइकी के साथ हमारी मीटिंग है और हम इस समस्या को जल्द से जल्द निजात पा लेंगे । बता दें की नाइकी भारतीय क्रिकेट टीम का जनवरी 2016 से आधिकारिक किट स्पॉंसर है।

ये भी पढ़ें: ”लाल बजरी के बादशाह” ने तीन साल बाद फिर हासिल कर लिया वही मुकाम

दरअसल 2011में नाइक ने 60 मिलियन डॉलर्स में भारतीय टीम के साथ अपना करार अगले पांच साल के लिए किया था। फिर 2015 में आकर फिर से उसने टीम इंडिया के साथ 57 मिलियन डॉलर्स में साल 2020 तक के लिए नया करार किया है । टीम इंडिया के तमाम खिलाड़ियो किट को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story