Samachar Nama
×

क्या 1983 जैसा इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी विराट ब्रिगेड

क्या विराट सेना 1983 जैसे इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी। बता दें की कपिल देव की अगुवाई में 1983 में टीम इंडिया ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। अब एक बार फिर विराट सेना के पास मौका है जब वह इंग्लैंड में कमाल कर सकती है। टीम इंडिया में विराट , धवन, रोहित और धोनी जैसे बड़े खिलाडी़ हैं जो टीम को खिताब दिला सकते हैं।
क्या 1983 जैसा इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी विराट ब्रिगेड

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) इंग्लैंड में 30 मई से शुरु हो रहे विश्व कप में टीम इंडिया को जीत को प्रबल दावेदार समझा जा रहा है। बता दें की विश्वकप में भारतीय टीम अपने अभियान के शुरुआत 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

क्या 1983 जैसा इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी विराट ब्रिगेड इससे पहले टीम इंडिया को 25 और 28 मई को अभ्यास मैच भी खेलना है। लेकिन टूर्नामेट को लेकर सबसे बड़ा सवाल है कि क्या विराट सेना 1983 जैसे इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी। बता दें की कपिल देव की अगुवाई में 1983 में टीम इंडिया ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया था।बात अगर टीम इंडिया कीजाए तो टॉप ऑर्डर के तीन बल्लेबाज़ क्षमतवान हैं। क्या 1983 जैसा इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी विराट ब्रिगेड रोहित शर्मा , शिखर धवन और विराट कोहली ने पिछले चार सालों में टीम इंडिया को अपने दम पर कई मैच जिताए हैं। अगर यह तिगड़ी फॉर्म रहती है तो विश्व कप जीत दिला सकती हैं। भारतीय टीम के पास गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार , कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल किसी भी बल्लेबाज़ी ईकाई को ध्वस्त कर सकते हैं। क्या 1983 जैसा इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी विराट ब्रिगेड वैसे भी इंग्लैंड रवाना होने से पहले ही टीम इंडिया के हेड कोच कह चुके हैं कि भारतीय टीम के पास पर्याप्त हथियार हैं और उनके खिलाडी़ किसी भी क्रम पर खेलने को तैयार हैं। बुमराह और भुवी जैसे गेदबाज़ों के अलावा टीम इंडिया के पास हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर भी मौजूद हैं। बता  दें कि इस बार विश्व कप राउंड रॉबिन प्रारूप में खेला जाना है इसलिए सभी टीमों को एक  दूसरे से कड़ी चुनौती मिलेगी।क्या 1983 जैसा इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी विराट ब्रिगेड

क्या विराट सेना 1983 जैसे इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी। बता दें की कपिल देव की अगुवाई में 1983 में टीम इंडिया ने पहली बार खिताब पर कब्जा किया था। अब एक बार फिर विराट सेना के पास मौका है जब वह इंग्लैंड में कमाल कर सकती है। टीम इंडिया में विराट , धवन, रोहित और धोनी जैसे बड़े खिलाडी़ हैं जो टीम को खिताब दिला सकते हैं। क्या 1983 जैसा इतिहास इंग्लैंड में दोहरा पाएगी विराट ब्रिगेड

Share this story