Samachar Nama
×

Teachers Day 2020: ये है बॉलीवुड के सबसे प्रेरणा देने वाले आनस्क्रीन टीचर्स

कल यानी 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन को देशभर में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण एक महान शिक्षक थे। हर किसी की लाइफ में टीचर का बहुत बड़ा महत्व होता है। आपकी लाइफ में कोई ना कोई टीचर कभी
Teachers Day 2020: ये है बॉलीवुड के सबसे प्रेरणा देने वाले आनस्क्रीन टीचर्स

कल यानी 5 सितंबर को देशभर में टीचर्स डे मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जन्मदिन को देशभर में टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्ण एक महान शिक्षक थे। हर किसी की लाइफ में टीचर का बहुत बड़ा महत्व होता है। आपकी लाइफ में कोई ना कोई टीचर कभी मिला होगा जिससे आपको प्रेरणा मिलती होगी। तो आज हम आपको बॉलीवुड के आनस्क्रीन टीचर्स से मिलवाने जा रहे है। मेरा मतलब है कि उन कलाकारों से जिन्होंने अपनी फिल्मों में एक महान और प्रेरणा दायक टीचर का किरदार निभाया है। जिनको हमेशा याद किया जाता है।Teachers Day 2020: ये है बॉलीवुड के सबसे प्रेरणा देने वाले आनस्क्रीन टीचर्स

तारे जमीन पर
साल 2007 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर एक शानदार फिल्म है। जिसमे आमिर खान ने एक आर्ट टीचर का किरदार निभाया है। इसकी कहानी एक आठ साल के स्टूडेंट और टीचर के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आती है। फिल्म में आठ साल के बच्‍चे इशान को डिस्‍लेक्सिया नाम की एक बीमारी होती है। ऐसे में इशान की मुलाकात आमिर के टीचर किरदार रामशंकर निकुंभ से होती है। निकुंभ ईशान की बात कों समझने की कोशिश करते है। इसमे दोनों का किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया है। अगर आपने इस फिल्म को नहीं देखा है तो देख सकते है।Teachers Day 2020: ये है बॉलीवुड के सबसे प्रेरणा देने वाले आनस्क्रीन टीचर्स

हिचकी
साल 2018 में रिलीज हुई रानी मुूखर्जी की फिल्म हिचकी एक शानदार फिल्म है। जिसमे रानी मुखर्जी के किरदार का नाम नैना माथुर होता है जिनको हिचकी की समस्‍या के चलते उसे नौकरी मिलने में परेशानी आती है। लेकिन बाद में उनको एक स्कूल में टीचिंग की जॉब मिल जाती है और वो अपने स्टूडेंट को पढ़ाने के लिए नए और अलग तरीके अपनाती है। उनके स्टूडेंट कुछ शरारते करने के बाद उनकी बात को समझते और टॉप करके दिखाते है।Teachers Day 2020: ये है बॉलीवुड के सबसे प्रेरणा देने वाले आनस्क्रीन टीचर्स

इकबाल
बॉलीवुड के कलाकार श्रेयस तलपड़ और नसीरूद्दीन शाह द्वारा अभिनीत फिल्म इकबाल एक शानदार फिल्म है। जिसमे श्रेयस एक ऐसे लड़के का किरदार निभाते है जो गूंगा और बहरा है लेकिन वो क्रिकेट के लिए जुनूनी है। लेकिन उसके क्रिकेट के सपने के बीच कई बाधांए आती है। लेकिन इकबसल मुश्किलों को पार करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम तक पहुंचता है और अपने सपने को साकार करता है। जिसमे उसका साथ उनके टीचर नसीरूद्दीन शाह देते है। ये एक शानदार फिल्म है। इस फिल्म को देखने के बाद आपमे भी अपने सपने को पूरा करने की ललक जाग जाएगी जो दबा हुआ था कही।Teachers Day 2020: ये है बॉलीवुड के सबसे प्रेरणा देने वाले आनस्क्रीन टीचर्स

चॉक एन डस्‍टर
साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म चॉक एन डस्‍टर जूही चावला और शबाना आजमी द्वारा अभिनीत एक दमदार ​फिल्म है। जिसमे जूही और शबाना ने एक टीचर का किरदार निभाया है। ये दोनों ही अपने पेशे से इतना प्यार करती है इसके लिए वो कुछ भी कर सकती है। वो इसके लिए अपनी प्रिंसिपल कामिनी से भी लड़ जाती है। बच्चों के और उनके भविष्य के हित के लिए वो ऐसा करने से नहीं चूकती है। शबाना और जूही का ये किरदार प्रेरणा देने का काम करता है।Teachers Day 2020: ये है बॉलीवुड के सबसे प्रेरणा देने वाले आनस्क्रीन टीचर्स

चक दे इंडिया
शाहरूख खान द्वारा अभिनीत फिल्म चक दे इंडिया एक ऐसे कोच की कहानी है जो अपनी महिला हॉकी टीम को जिताने के लिए काफी मेहनत करता है। कई रोड़े आने के बाद भी वो हिम्मत नहीं हारता है।

Kangana Ranaut Block Farah khan ali: सुजैन खान की बहन फराह खान अली को कंगना ने किया ब्लॉक, पोस्ट में कही ये बात

Radhe maa in BB14: सलमान खान के शो बिग बॉस 14 में एंट्री करने वाली है राधे मां, मेकर्स ने किया अप्रोच

Bollywood Celebs slams kangana: कंगना के POK बयान पर भड़का बॉलीवुड, मुंबई के सपोर्ट में सेलेब्स

Share this story