Samachar Nama
×

Tata Tiago हैचबैक AMT गियरबॉक्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्या है कीमत और फीचर

टाटा मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो के लाइन-अप में एक नया वैरियंट शामिल किया है। नया वैरियंट ऑटोमैटिक लाइन-अप में शामिल किया गया है। जिसके बाद टाटा टियागो एएमटी ऑप्शंस के साथ आएगी। एएमटी ऑप्शन के साथ आने वाली यह टाटा मोटर्स की चौथी कार होगी। टाटा टियागो XTA वैरियंट की एक्स-शोरूम
Tata Tiago हैचबैक AMT गियरबॉक्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्या है कीमत और फीचर

टाटा मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल हैचबैक टाटा टियागो के लाइन-अप में एक नया वैरियंट शामिल किया है। नया वैरियंट ऑटोमैटिक लाइन-अप में शामिल किया गया है। जिसके बाद टाटा टियागो एएमटी ऑप्शंस के साथ आएगी। एएमटी ऑप्शन के साथ आने वाली यह टाटा मोटर्स की चौथी कार होगी। टाटा टियागो XTA वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये है। टियागो के शुरुआती बेस वैरियंट XE की एक्स-शोरूम कीमत 4.86 लाख रुपये है।Tata Tiago हैचबैक AMT गियरबॉक्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्या है कीमत और फीचरजबकि टॉप XZ+ (डुअल टोन) वैरियंट की एक्स-शोरूम कीमत 6.33 लाख रुपये और ऑटोमौटिक की एक्स-शोरूम कीमत 6.86 लाख रुपये है। वहीं टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले टियागो का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया था,
टाटा मोटर्स की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक टाटा मोटर्स ने नया XTA वैरियंट लॉन्च किया है। टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस के मार्केटिंग हेड विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक टियागो को सभी जगह से जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है।Tata Tiago हैचबैक AMT गियरबॉक्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्या है कीमत और फीचर

उनका कहना है कि भारत में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है और यह टियागो की बिक्री से साबित हो चुका है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन को लेकर ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी को देखते हुए नया वैरियंट न केवल मिड हैचबैक सेगमेंट में नई चुनौती पेश करेगा, बल्कि ग्राहकों को हर कीमत पर चुनने के लिए सुलभ बिक्री भी मुहैया कराएगा।कंपनी ने टियागो को 2016 में लॉन्च किया था, जिसके बाद 2020 में इसका बीएस6 वर्जन पेश किया गया। वहीं टियागो को GNCAP क्रेश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिल चुकी है।Tata Tiago हैचबैक AMT गियरबॉक्स के साथ हुई लॉन्च, जाने क्या है कीमत और फीचर

जिसके बाद टियागो इस सेगमेंट में सबसे सुरक्षित कारों में शामिल हो गई है। टियागो में 7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन हार्मन सिस्टम, 15 इंच के अलॉय व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर मिलते हैं। टाटा मोटर्स अभी तक टियागो की 3.25 लाख यूनिट्स बेच चुकी है।

 

Share this story