कोलकाता में आयोजित होने वाली टाटा स्टील कोलकाता 25 किलोमीटर रन में मौजूदा विजेता और कोर्स रिकॉर्ड धारक अविनाश साब्ले पुरुष वर्ग में दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा 16 दिसम्बर को आयोजित होने वाली इस रन में महिला वर्ग में आईएएएफ एथलीट एल. सुरिया दावेदारी पेश करेंगी।
पिछले साल इस रन के 24वें संस्करण में साब्ले ने एक घंटे, 15 मिनट और 17 सेकेंड का समय लेकर कोर्स रिकॉर्ड बनाते हुए खिताबी जीत हासिल की थी। उनके साथ कालिदास हिरावे और अभिषेक पाल भी प्रतिस्पर्धा करेंगे।
पिछले साल महिला वर्ग में खिताब जीतने वाली सुरिया ने एक घंटे, 26 मिनट और 53 सेकेंड में पूरा किया था। इस वर्ग में उन्हें एशियाई खेलों की पदक विजेता सुधा सिंह और मोनिका अथारे प्रतिस्पर्धा देंगी।
टाटा स्टील कोलकाता 25 किलोमीटर रन में पहली बार विजय दिवस मनाया जाएगा। 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के रूप में मनाया जाता है।
इसके अवसर पर भारतीय सैना, नौ सेना और वायुसेना के जवानों के लिए विजय दिवस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इस बार चैरिटी के लिए टाटा स्टील कोलकाता 25 किलोमीटर रन ने 37 लाख रुपये जुटा लिए हैं।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस