Samachar Nama
×

अब पहले से सस्ते में मिलेंगे टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्स

टाटा स्काई ने अपने एडी और एचडी सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में 400 रूपये की कटैती कर दी हैं। टाटा स्काई ने कहा की यह कटैती ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिये की गई हैं। Tata Sky सेट टॉप बॉकस की नई कीमत क HD सेट टॉप बॉक्स के लिए 1,800 रुपये मिलेगा । वहीं, SD बॉक्स के लिए 1,600 रुपये देने होंगे। यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही है।
अब पहले से सस्ते में मिलेंगे टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्स

जयपुर। टाटा स्काई ने अपने एडी और एचडी सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में 400 रूपये की कटैती कर दी हैं। नयी ​कीमत के सेट टॉप बॉक्स को आप टाटा स्काई रिटेलर से खरीद सकते हैं।अब पहले से सस्ते में मिलेंगे टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्स

टाटा स्काई ने कहा की यह कटैती ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिये की गई हैं। टाटा स्काई द्वारा यह कदम उठाये जाने पर कंम्पनी को काफी फायदा हो सकता हैं। और उसके नये ग्राहक भी जुड़ सकेंगें। वहीं, इससे पहले कंपनी ने कुछ नए ब्रॉडकास्टर पैक भी लॉन्च किए थे। इनकी कीमत 49 रुपये से शुरू होती है। Tata Sky सेट टॉप बॉकस की नई कीमत के बारे में बात करें तो इसके HD सेट टॉप बॉक्स के लिए 1,800 रुपये मिलेगा । वहीं, SD बॉक्स के लिए 1,600 रुपये देने होंगे। यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही है।अब पहले से सस्ते में मिलेंगे टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्सअगर टाटा स्काई के लाईट पैक्स की बात करें तो आपको जानकारी दे दें कि Tata Sky ने पहले तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और बंगाली के Lite पैक्स जारी कीये थे उसके पहला गुजराती लाइट पैक्स है जिसकी कीमत 123.70 रुपये है। टैक्स के बाद यह प्लान 146 रुपये का हो जाता है। इसमें 66 चैनल हैं। वहीं, गुजराती लाइट एचडी पैक में 68 चैनल्स हैं जिसकी कीमत 202.50 रुपये है। टैक्स के बाद यह कीमत 239 रुपये हो जाती है। 23 अप्रैल को उड़िया लाइट पैक भी लॉन्च किया जाएगा जिसक कीमत 141.50 रुपये है जिसमें 62 चैनल शामिल हैं। टैक्स के बाद यह कीमत 167 रुपये हो जाएगी। इसका एचडी पैक 64 चैनल के साथ आता है जिसकी कीमत टैक्स के बाद 262 रुपये है। अब पहले से सस्ते में मिलेंगे टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्सयाद दिला दें की कुछ समय पहले ही कंपनी ने टाटा स्काई बिंग लॉन्च की थी। Amazon  फायर टीवी स्टिक के जरिए टाटा स्काई बिंग सर्विस को एक्सेस किया जा सकता है। अब पहले से सस्ते में मिलेंगे टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्स

टाटा स्काई ने अपने एडी और एचडी सेट टॉप बॉक्स की कीमतों में 400 रूपये की कटैती कर दी हैं। टाटा स्काई ने कहा की यह कटैती ग्राहकों को लाभ पहुंचाने के लिये की गई हैं। Tata Sky सेट टॉप बॉकस की नई कीमत क HD सेट टॉप बॉक्स के लिए 1,800 रुपये मिलेगा । वहीं, SD बॉक्स के लिए 1,600 रुपये देने होंगे। यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए ही है। अब पहले से सस्ते में मिलेंगे टाटा स्काई के सेट टॉप बॉक्स

Share this story