Samachar Nama
×

महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपास से आगे निकली टाटा हैरियर

टाटा हैरियर ने मई महीने में बेहतरीन सेल करते हुए महिंद्रा एक्सयूवी500 को पिछे छोड़ दिया है। बिक्री के मामले में हैरियर ने जीप कंपास से भी आगे निकल गई है। हैरियर एसयूवी की कुल बिक्री 1,779 यूनिट्स की रही जबकी इसी महीने महिंद्रा एक्सयूवी500 की बिक्री का आंकड़ा 1,195 यूनिट रहा। वहीं, पिछले महीने जीप कंपस को केवल 977 यूनिट की बिक्री ही हासिल हो पाई। फिलहाल यह कार शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 12.69 लाख रुपये एक्सशोरुम कीमत के साथ बेची जा रही है।
महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपास से आगे निकली टाटा हैरियर

जयपुर। भारतीय बाजार में इस समय कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की कारों की ज्यादा डिमांड है और यही वजह है कि देश की ऑटोमोबाइल कंपनियां इस सेगमेंट में अपनी पकड़ बनाए रखना चाहती है। मई 2019 की सेल में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में मौजूदा कारों के काफी अच्छा परफॉर्मेंस किया है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपास से आगे निकली टाटा हैरियरटाटा मोटर्स की नई एसयूवी हैरियर को इस समय खूब पसंद किया जा रहा है। मार्केट में इस एसयूवी की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपस से होती है। हाल में महिंद्रा ने एक्सयूवी500 का एक नया वेरियंट लॉन्च किया, जिसकी कीमत टाटा हैरियर से कम है। लेकिन इसके बावजूद  टाटा हैरियर ने मई महीने में बेहतरीन सेल करते हुए महिंद्रा एक्सयूवी500 को पिछे छोड़ दिया है। बिक्री के मामले में हैरियर ने जीप कंपास से भी आगे निकल गई है। महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपास से आगे निकली टाटा हैरियर

मई 2019 में टाटा मोटर्स हैरियर एसयूवी की कुल बिक्री 1,779 यूनिट्स की रही जबकी इसी महीने महिंद्रा एक्सयूवी500 की बिक्री का आंकड़ा 1,195 यूनिट रहा। वहीं, पिछले महीने जीप कंपस को केवल 977 यूनिट की बिक्री ही हासिल हो पाई। बता दें कि टाटा हैरियर के टॉप मॉडल्ड जीप कंपस को टक्कर देते हैं। बता दें कि टाटा हैरियर को 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ बेचा जा रहा है। यह इंजन मैक्सिमम 140 पीएस की पावर और 350 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपास से आगे निकली टाटा हैरियर

टाटा हैरियर को कंपनी द्वारा बेहद ही अट्रैक्टिव डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। हैरियर कंपनी की पहली ऐसी कार है जिसमें  IMPACT 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है। फिलहाल यह कार शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 12.69 लाख रुपये एक्सशोरुम कीमत के साथ बेची जा रही है।

महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपास से आगे निकली टाटा हैरियर

टाटा हैरियर ने मई महीने में बेहतरीन सेल करते हुए महिंद्रा एक्सयूवी500 को पिछे छोड़ दिया है। बिक्री के मामले में हैरियर ने जीप कंपास से भी आगे निकल गई है। हैरियर एसयूवी की कुल बिक्री 1,779 यूनिट्स की रही जबकी इसी महीने महिंद्रा एक्सयूवी500 की बिक्री का आंकड़ा 1,195 यूनिट रहा। वहीं, पिछले महीने जीप कंपस को केवल 977 यूनिट की बिक्री ही हासिल हो पाई। फिलहाल यह कार शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 12.69 लाख रुपये एक्सशोरुम कीमत के साथ बेची जा रही है। महिंद्रा एक्सयूवी500 और जीप कंपास से आगे निकली टाटा हैरियर

Share this story