Samachar Nama
×

रोज बेल के जूस का सेवन करें ,इसका है लाजवाब फायदा

जयपुर । बेल का नाम ही बहुत लोगों ने आज तक नही सुना होगा लोग यह जानते भी नही होंगे की यह आखिर चीज़ क्या होती है बेल यह एक पेड़ होता है और इसके पत्तों का चढ़ावा भगवान शिव को चढ़ाया जाता है यह विशेष तौर यह सावन ,में काम लिया जाता है इसको

जयपुर । बेल का नाम ही बहुत लोगों ने आज तक नही सुना होगा लोग यह जानते भी नही होंगे की यह आखिर चीज़ क्या होती है बेल यह एक पेड़ होता है और इसके पत्तों का चढ़ावा भगवान शिव को चढ़ाया जाता है यह विशेष  तौर यह सावन ,में  काम लिया जाता है इसको बेल पत्र के नाम से भी जाना जाता है और इस पेड़ पर लाग्ने वाले फल को बेल का फल या बील का फल कहा जाता है यह वैसे तो गर्मियों में ज्यादा आता है पर यह बहुत ही गुणकारी चीज़ है ।

आज हम आपको बेल के जूस के गुणों के बारे में बताने जा रहे हैं , आज के अंक में हम आपको बताने जा रहे हैं की यदि आप बेल के जूस का सेवन करते हैं तो आपको क्या फायदे हो सकते हैं किस तरह यह आपके स्वास्थ्य के लिए फायदे मंद होता है । आइये जानते हैं इस बारे में यह खास अंक ।

बेल का जूस ज़्यादातर गर्मी में पिया जाता है पर यदि इसके फल को सूखा कर रख लिया जाये तो आप इसके जूस का सेवन कभी भी किसी भी मौसम में बहुत आसानी से कर सकते हैं इसका जूस दूध के साथ मिलाकर बनाया जाता है और इसका सेवन करना बहुत ही लाभकारी होता है ।

बेल का जूस आपके पाचन तंत्र के लिए बहुत ही अच्छा होता है  इसका सेवन करने से पेट की गर्मी शांत हो जाती है और साथ साथ गर्मी में सर दर्द की परेशानी नहीं होती , इसका सेवन करने से पेट दर्द गर्मी में लू लगना , गैस की परेशानी , पेट में जलन , छाले की परेशानी , अपच की परेशानी दूर हो जाती है , यह आपके पाचन के साथ साथ स्कीन के लिए भी बहुत अच्छा होता है

 

Share this story