Samachar Nama
×

ऐसे करे पान के पत्तों से मुंहासे दूर

जयपुर, चेहरे पर मुंहासे होना एक आम परेशानी है। जो किसी को भी हो सकती है, लेकिन यह होनें के बाद हमारी खूबसूरती पर धब्बा लगा देती है। इनकी वजह से हमें कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है। बिगड़ी हुई जीवन शैली व हार्मोंस की गड़बड़ी को मुंहासे होनें का कारण माना जाता है।
ऐसे करे पान के पत्तों से मुंहासे दूर

जयपुर, चेहरे पर मुंहासे होना एक आम परेशानी है। जो किसी को भी हो सकती है, लेकिन यह होनें के बाद हमारी खूबसूरती पर धब्बा लगा देती है। इनकी वजह से हमें कई बार शर्मिंदा भी होना पड़ता है। बिगड़ी हुई जीवन शैली व हार्मोंस की गड़बड़ी को मुंहासे होनें का कारण माना जाता है। अक्सर गर्मियों में होनें वाली परेशानियों की वजह से भी मुंहासे होनें लगते है।

अक्सर गर्मियों के मौसम में इस परेशानी का ज्यादा सामना करना पड़ता है। इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेद में कई सारी औषधियां है जिसके उपयोग से हम इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है। आयुर्वेद की इन औषधियों में से ही एक है पान के पत्ते। जिनका उपयोग करके महज पांच दिनों में हम इस परेशानी से छुटकारा पा सकते है। आइए जानते है इन पान के पत्तों के बारे में…..ऐसे करे पान के पत्तों से मुंहासे दूर

ऐसे करे पान के पत्तों का उपयोग

पान के चार पत्तों को पानी से साफ करके पीस लें पीसने के बाद इसके पेस्ट में एक चम्मच हल्दी मिलाए व इन दोनों का पेस्ट बनाए। इसके बाद हल्दी व पान के पत्तों के इस पेस्ट को मुंहासों सहित पूरे चेहरे पर लगाएं। और इसे एक घंटे तक लगा रहने दे। इससे कोई नुकसान नहीं होते है। क्योंकि पान के पत्तों की तासीर ठंडी होती है जो मुंहासों को आराम से सही करती है। साथ ही हल्दी में होने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को खत्म करते है। जिससे मुहांसो के साथ साथ हमारा चेहरा भी चमकने लगता है। एक दिन में दो बार करने से तीन चार दिन में आपको असर दिखाई देने लगेगा।ऐसे करे पान के पत्तों से मुंहासे दूर

नहाते समय करे ये प्रयोग

सुबह नहाने से एक घंटा पहले बाल्टी में पान के पत्तों को डाले। जब आप नहाकर फ्री हो जाए तो आखिर में इस पानी को अपने शरीर पर डाले। इससे कील मुंहासों की समस्या के साथ साथ शरीर से आने वाली बदबू से भी छुटकारा मिलेगा।

 

Share this story