Samachar Nama
×

तारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवाद

कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है जिसकी वजह से शो के मेकर्स को माफी तक मांगनी पड़ी है। इस शो के एक एपिसोड की वजह से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नाराज हो गई है। बीते एपिसोड में चंकप चाचा के जरिए हिंदी को आम भाषा बताया था, इसी पर विवाद हुआ।
तारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवाद

छोटे परदे के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है जिसकी वजह से शो के मेकर्स को माफी तक मांगनी पड़ी है। इस शो के एक एपिसोड की वजह से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नाराज हो गई है। यही कारण है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर ने अमय कोपर ने मेकर्स से माफी मांगने के लिए कहा है। इसके बाद तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर असित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में सफाई दी है। दरअसल बात ये है कि हाल ही में एक एपिसोड के दौरान दिखाया गया था कि हिंदी भाषा मुंबई की मोस्ट कॉमन भाषा है।

इवांका ट्रंप के साथ आगरा पहुंचे मनोज बाजपेयी, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ये फनी मीम्स

तारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवाद

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ​वीडियो शेयर किया गया है जिसमे तारक मेहत ये कहते हैं कि, भारत की आर्थिक राजधानी और महाराष्ट्र का खूबसूरत शहर मुंबई, जहां कि स्थानीय और आधिकारिक भाषा मराठी है।

मिशन मंगल के बाद इन फिल्मों में दिखाई देंगी विद्या बालन, शुरू की शूटिंग

तारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवाद

उन्होंने अपने शो के बीते एपिसोड में चंकप चाचा के जरिए हिंदी को आम भाषा बताया था। जिसका भावार्थ ये ही था कि मुंबई ने खुले मन से हर प्रांत के लोगों को और हर भाषा को सम्मान दिया है, प्यार दिया है। फिर भी चंपक चाचा की इस बात से किसी को ठेस पहुंची हो तो हम तहे दिल से माफी मांगते हैं।तारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवाद

अब असीम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि, मुंबई महाराष्ट्र में है और हमारे महाराष्ट्र की राजभाषा भाषा मराठी ही है। इस में कोई डाउट नहीं है। मैं भारतीय हूं, महाराष्ट्रियन हूं और गुजराती भी हूं। सारी भारतीय भाषाओं का सम्मान करता हूं, जय हिन्द।’तारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवादतारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवादखैर ये तो आप जानते हैं कि मुंबई की अहम भाषा मराठी है तो ऐसे में उनका ये कहना थोड़ा सा गलत हैं लेकिन उन्होंने जो फैक्ट बताए हैं वो सही है। मुंबई ऐसी जगह है जहां पर देश के हर कोने का व्यक्ति रहता है। इस कारण मुंबई को सपनों का शहर भी कहा जाता है। अगर हम बात करें टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की तो ये पछले कई सालों से दर्शकों का लगातार मनोरजंन करता चल रहा है।तारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवादइस शो के हर ए​क किरदार ने फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई हुई है। कई सालों से प्रसारित ये टीवी शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। आप तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को कब से देख रहे हैं? हमे अपने कमेंट में बता सकते हैं।तारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवाद

कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है जिसकी वजह से शो के मेकर्स को माफी तक मांगनी पड़ी है। इस शो के एक एपिसोड की वजह से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना नाराज हो गई है। बीते एपिसोड में चंकप चाचा के जरिए हिंदी को आम भाषा बताया था, इसी पर विवाद हुआ। तारक मेहता शो को लेकर उठा बड़ा विवाद

Share this story