Samachar Nama
×

थप्पड़ के बायकॉट होने पर बोली तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में अपनी फिल्म थप्पड़ के बायकॉट होने पर रिएक्शन दिया उन्होनें कहा कि 'मुझे लगता है कि ऐक्टर्स की व्यक्तिगत राय का असर उनके प्रफेशन पर नहीं दिखना चाहिए।किसी हैशटैग को ट्रेंड कराने के लिए 1000-2000 ट्वीट्स की जरूरत होती है।क्या इससे किसी फिल्म पर वाकई फर्क पड़ता है?मुझे तो नहीं लगता मेरे सोशल और पॉलिटिकल व्यूज कई लोगसे अलग होगें।
थप्पड़ के बायकॉट होने पर बोली तापसी पन्नू

हाल ही में एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म थप्पड़ रिलीज हुई है।ये फिल्म घरेलु हिंसा पर आधारित है फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है तो वही फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है।हाल ही में तापसी ने फिल्म के बायकॉट होने पर अपना रिएक्शन दिया दरअसल सोशल मीडिया पर फिल्म की लीड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के ऐंटी-सीएए प्रोटेस्ट  होने पर लोगों का गुस्सा बरपा और उन्होनें तापसी की फिल्म को बायकॉट करने का नया जुमला निकाला है।अब लोगों की इस दकियानुसी सोच पर तापसी भी चुप नहीं बैठी और उन्होनें अपना जबाव दिया।

Social Media LIVE Reaction: जमकर तारीफें बटोर रही तापसी पन्नू की थप्पड़, लोगों ने बताया पावरफुलथप्पड़ के बायकॉट होने पर बोली तापसी पन्नू

जब लोगों की इस चॉइस पर फिल्म देखने ना जाने पर तापसी से सवाल किया गया तो उन्होनें कहा कि ‘मुझे लगता है कि ऐक्टर्स की व्यक्तिगत राय का असर उनके प्रफेशन पर नहीं दिखना चाहिए।’लगातर ट्वीटर पर बायकॉट हो रही अपनी फिल्म पर तापसी कहती है कि किसी हैशटैग को ट्रेंड कराने के लिए 1000-2000 ट्वीट्स की जरूरत होती है। क्या इससे किसी फिल्म पर वाकई फर्क पड़ता है? मुझे तो नहीं लगता मेरे सोशल और पॉलिटिकल व्यूज कई लोगों से अलग हो सकते हैं लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि लोग जाकर मेरी फिल्म नहीं देखेंगे। एक ऐक्टर कभी भी फिल्म से बड़ा नहीं होता। एक फिल्म में सैकड़ों लोग काम करते हैं। किसी एक ऐक्टर की सामाजिक और राजनीतिक विचारधारा पर फिल्म देखना न देखना तय करना मूर्खता है

थप्पड़ फिल्म की शूटिंग के महीने बाद सामान्य अवस्था में आ पाई थी तापसी पन्नू,कुछ इस तरह मुश्किल था वो सफलथप्पड़ के बायकॉट होने पर बोली तापसी पन्नू

THAPPAD REVIEW: पुरुषों की दंभी सोच पर महिला के स्वाभिमान की कहानी है थप्पड़ थप्पड़ के बायकॉट होने पर बोली तापसी पन्नू

गौरतलब है कि तापसी ने पिछले दिनो ही जेएनयू में हुई हिंसा पर अपना विरोध जताया था इस दौरान उन्होनें शांतिपूर्ण तरीके से मुंबई में प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया था।ऐसे में तापसी के इसी कदम से उनकी फिल्मों को लेकर ऐसी चर्चा है खैर ये पहली बार नहीं है इससे पहले दीपिका के अपनी फिल्म छपाक के रिलीज से पहले जेएनयू जाने पर भी लोगों ने गुस्सा जताया था और उनकी फिल्म को बॉयकॉट किया था जिसका सीधा असर उनकी फिल्म के कलेक्शन पर होने लगा था।थप्पड़ के बायकॉट होने पर बोली तापसी पन्नू

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने हाल ही में अपनी फिल्म थप्पड़ के बायकॉट होने पर रिएक्शन दिया उन्होनें कहा कि 'मुझे लगता है कि ऐक्टर्स की व्यक्तिगत राय का असर उनके प्रफेशन पर नहीं दिखना चाहिए।किसी हैशटैग को ट्रेंड कराने के लिए 1000-2000 ट्वीट्स की जरूरत होती है।क्या इससे किसी फिल्म पर वाकई फर्क पड़ता है?मुझे तो नहीं लगता मेरे सोशल और पॉलिटिकल व्यूज कई लोगसे अलग होगें। थप्पड़ के बायकॉट होने पर बोली तापसी पन्नू

Share this story