इस वक्त बॉलीवुड की अभिनेत्री तापसी पन्नू सुर्खियों में बनी हुई है। इसका कारण बेहद खास है। तापसी पन्नू हाल ही में खुद के साथ हुए एक वाक्ये से काफी ज्यादा हैरान हो गई है। इस बात की जानकारी खुद तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। बात ये है कि तापसी पन्नू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमे उन्होंने अपने घर में आने वाले बिजली का बिल शेयर किया। अब आप ये सोच रहे होंगे कि इसमेे ऐसी कौन सी खास बात है। तापसी पन्नू के घर का एक महीने का बिजली का बिल 36 हजार रूपए आया है। अब अपने घर का इतना बिजली का बिल देखकर वो काफी ज्यादा हैरान हो गई है। जी हां आपको बता दें कि अभिनेत्री ने अपने इस घर में रहती भी नहीं है। उन्होंने खुद अपने पोस्ट में कहा कि् ये उस अपार्टमेंट का बिल है, जिसमें कोई नहीं रहता और हफ्त में केवल एक बार साफ-सफाई करने के लिए जाना होता है। अपने अगले पोस्ट में उन्होंने सवाल उठाते हुए लिखा कि, अदानी इलेक्ट्रिक्स आप किस तरह का पावर हम लोगों के लिए चार्ज कर रहे हैं। आप खुद अभिनेत्री का ये पोस्ट यहां पर देख सकते है।
इसके अलावा अभिनेत्री रेणुका शहाणे भी अपने घर के बिजली के बिल के देखकर काफी ज्यादा हैरान है। इस वक्त अभिनेत्री तापसी पन्नू का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है वहीं कई लोग इस पर बिजली विभाग पर चुटकी लेते हुए भी नजर आ रहे हैं। अगर हम बात करें अभिनेत्री तापसी पन्नू के काम की तो वो आने वाले दिनों में कई सारी फिल्मों में नजर आने वाली है।
उनकी पिछली रिलीज फिल्म थप्पड़ थी जो अच्छी खासी कमाई कर ले गई थी। इसके अलावा उनके अभिनय और फिल्म की कहानी की भी जमकर तारीफ हुई थी।
3 months of lockdown and I wonder what appliance(s) I have newly used or bought in the apartment only last month to have such an insane rise in my electricity bill. @Adani_Elec_Mum what kind of POWER r u charging us for? pic.twitter.com/jZMMoxDMgj
— taapsee pannu (@taapsee) June 28, 2020
कई वेब सीरीज में काम कर चुके हैं जिमी शेरगिल के डिजिटल प्लेटफॉर्म के बारे में ऐसे थे विचार
सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लगातार घट रही करण जौहर के फॉलोअर्स की संख्या