इंग्लैंड के इस खिलाड़ी में दिखे कोरोना वायरस के लक्षण
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। कोरोना वायरस की चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं और जान भी गवा चुके हैं। ख़बर है कि पाकिस्तान सुपर लीग खेल रहे इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स में भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखे हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के चलते ही पीएसएल को स्थगित किया गया है
आखिर क्यों PSL के स्थगित होने के बाद शोएब अख्तर ने दी बधाई

और अब बाकी खिलाड़ियों में भी वायरस के फैले होने का खतरा है । इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स सोमवार को ही स्वदेश लौटे हैं वह पीएसएल में कराची किंग्स का हिस्सा थे। हेल्स ने इस सीजन में कुल 5 पारियों में 59.75 के औसत से 239 रन बनाए और जिसमें उनके दो अर्धशतक भी शामिल हैं ।
आखिर कैसे MS धोनी के करियर को खत्म कर सकता है कोरोना वायरस

इस बल्लेबाज़ के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156.20 का रहा । बता दें कि एलेक्स हेल्स में कोरोना वायरस के लक्षण होने का खुलासा पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर रमीज राजा ने किया । बता दें कि दिग्गज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है जिसमें वह बता रहे हैं – हेल्स को शायद कोरोना वायरस हो गया है उनके अंदर ऐसे लक्षण देखे गए हैं । इसलिए पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित किया गया ।
कोरोना वायरस के खौफ के बीच धोनी ने रांची की सड़कों पर दौड़ाई बाइक, वीडियो हुआ वायरल

अब पाकिस्तान सुपर लीग से जुड़े हर शख्स का टेस्ट किया जाएगा। माना जा रहा है कि लीग के दौरान एलेक्स हेल्स के संपर्क में जो भी खिलाड़ी रहे होंगे उन्हें भी कोरोना वायरस होने की संभावना है। गौरतलब है कि पाकिस्तान पहली बार पीएसएल का पूरा सीजन खेला जा रहा था पर कोरोना वायरस के चलते टूर्नामेंट सेमीफाइनल और फाइनल से पहले ही स्थगित करना पड़ा ।
बड़ी ख़बर: कोरोना वायरस से PSL पर गिरी गाज, सेमीफाइनल से पहले स्थगित हुई लीग

Karachi Kings Alex Hales suspecting Coronavirus and his tests are underway. All broadcasters and commentators are having COVID-19 tests.#Pakistan #Cricket #PCB @TheRealPCB #PSL @thePSLt20 #RamizRaja #Coronavirus #COVID19 #AlexHales #KarachiKings #PSL5 #PSL2020 #HBLPSL2020 pic.twitter.com/rg2asDA2B9
— News99 (@News99P) March 17, 2020

