Samachar Nama
×

Syed Mushtaq Ali Trophy:सात साल बाद Sreesanth की मैदान पर वापसी, पहला विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सात साल के बाद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की मैदान पर वापसी हुई है। वह सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं।केरल की टीम का हिस्सा श्रीसंत ने पुड्डेचेरी के खिलाफ खेलते हुए अपने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया। AUS vs IND:सिडनी टेस्ट में
Syed Mushtaq Ali Trophy:सात साल बाद Sreesanth की मैदान पर वापसी, पहला विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। सात साल के बाद तेज गेंदबाज एस श्रीसंत की मैदान पर वापसी हुई है। वह सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी में भाग ले रहे हैं।केरल की टीम का हिस्सा श्रीसंत ने पुड्डेचेरी के खिलाफ खेलते हुए अपने चार ओवर में 29 रन देकर एक विकेट लिया।

AUS vs IND:सिडनी टेस्ट में फिर हुई शर्मनाक अंपायरिंग, DRS ने टीम इंडिया को बचाया

Syed Mushtaq Ali Trophy:सात साल बाद Sreesanth की मैदान पर वापसी, पहला विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न उन्होंने पुड्डचेरी के बल्लेबाज फाबिद अहमद को आउटस्विंग पर बोल्ड। श्रीसंत ने अपने दूसरे ओवर में ही विकेट चटकाया । स्पेल पूरा होने के बाद श्रीसंत ने क्रीज को प्रणाम भी किया। श्रीसंत ने कहीं ना कहीं अपने विकेट सेलिब्रेशन को पिच को प्रणाम करते हुए मनाया ।

बैडमिंटन स्टार Saina Nehwal को लगा बड़ा झटका, निकली कोरोना पॉजिटिव

Syed Mushtaq Ali Trophy:सात साल बाद Sreesanth की मैदान पर वापसी, पहला विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न बता दें कि मैच के खत्म होने के बाद श्रीसंत ने ट्विटर पर प्रशंसकों को प्यार देने के लिए धन्यवाद कहा। श्रीसंत ने कहा कि ये तो बस शुरुआत है। श्रीसंत ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बैन होने से पहले 27 टेस्ट में 87 विकेट लिए हैं और 53 वनडे मैचों में 75 विकेट भी चटकाए। श्रीसंत के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट काफी अहम रहने वाला है। यह टूर्नामेंट उनके करियर को नई उड़ान दे सकता है।

AUS vs IND : इस दिग्गज का दावा , खतरे में Tim Paine की कप्तानी

Syed Mushtaq Ali Trophy:सात साल बाद Sreesanth की मैदान पर वापसी, पहला विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न मैच फिक्सिंग के आरोपों में सात साल का प्रतिबंध झेल चुके श्रीसंत का यह पहला टूर्नामेंट है। भारतीय क्रिकेट ने आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में कथित भागीदारी के कारण श्रीसंत पर प्रतिबंध लगाया था। श्रीसंत ने अपना प्रतिबंध पूरा करने के बाद मैदान पर वापसी की है। श्रीसंत कई बार यह इच्छा जाहिर कर चुके हैं कि वह भारतीय टीम के लिए खेलना चाहते हैं। हालांकि यह तो वक्त ही बताएगा कि उनकी पहले जैसी वापसी हो पाती है या नहीं।Syed Mushtaq Ali Trophy:सात साल बाद Sreesanth की मैदान पर वापसी, पहला विकेट लेकर ऐसे मनाया जश्न

Share this story