Samachar Nama
×

SSR Death Case: NCB की रिया के घर पर 4 घंटे चली रेड, अब इन लोगों से होगी पूछताछ

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए पहले तो इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांड के घर पर छापे मारी की। इसके बाद सैमुअल मिरांड को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। एनसीबी की रेड रिया
SSR Death Case: NCB की रिया के घर पर 4 घंटे चली रेड, अब इन लोगों से होगी पूछताछ

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने सबसे बड़ा एक्शन लेते हुए पहले तो इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांड के घर पर छापे मारी की। इसके बाद सैमुअल मिरांड को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया है। एनसीबी की रेड रिया के घर पर सुबह 6.30 बजे से शुरू हुई थी जो करीब चार घंटे तक लगातार चली है।SSR Death Case: NCB की रिया के घर पर 4 घंटे चली रेड, अब इन लोगों से होगी पूछताछ वहीं सैमुअल अचानक अपने घर पर एनसीबी की टीम को देखकर हैरान हो गए। इस वक्त की आई ताजा खबरों के अनुसार रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती का ड्रग कनेक्शन सामने आया है। दोनों की कई चैट सामने आई है जिसमे ड्रग को लेकर बात की गई है। एनसीबी ने रिया के घर पर रेड डाली। इसके बाद एनसीबी ने रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती से पूछताछ के लिए समन तुरंत भेजा।SSR Death Case: NCB की रिया के घर पर 4 घंटे चली रेड, अब इन लोगों से होगी पूछताछ समन भेजने के बाद एनसीबी की शौविक को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। खबरों में कहा जा रहा है कि एनसीबी की टीम रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांड, ड्रग पैडलर और बाशित को एक साथ बैठाकर फिर पूछताछ करेगी। आपको बता दें कि रिया के घर पर रेड के दौरान एनसीबी के 8 अधिकारी मौजूद थे जहां पर चार घंटे तक रेड चली लेकिन रिया के घर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ है। SSR Death Case: NCB की रिया के घर पर 4 घंटे चली रेड, अब इन लोगों से होगी पूछताछलेकिन रिया के पुराने मोबाइल फोन, शोविक का लैपटॉप और कुछ डॉक्यूमेंट्स को जरूर टीम ने खंगाली। इस दौरान मुंबई पुलिस भी रिया के घर पर मौजूद थी। वहीं सैमुअल के घर पर एनसीबी की टीम ने छापे मारी की। जो सुबह सात बजे पहुंची थी। छापेमारी के बाद एनसीबी की टीम ने सुबह 9.20 बजे सैमुअल को हिरासत में लिया।SSR Death Case: NCB की रिया के घर पर 4 घंटे चली रेड, अब इन लोगों से होगी पूछताछRenuka Shahane on Kangana POK statement: कंगना के पोक बयान पर भड़की रेणुका, तो अभिनेत्री ने भी दिया करारा जवाब

SSR Death case: NCB ने मारी रिया और सैमुअल के घर पर रेड, सैमुअल हिरासत में और शौविक की तलाश

SSR Death Case: सुशांत के परिवार के वकील विकास सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी चेतावनी

Share this story