Samachar Nama
×

सनी देओल की जीत से इस शख्स को है बेहद खुशी, कही ये बड़ी बात

सनी देओल की जीत पर उनके कजिन अभय देओल ने खुशी जाहिर की है। सनी हमेशा अच्छा काम करना चाहते हैं, वो समाज के लिए हमेशा बेहतर करने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया। उन्हें पैशन है कि लोगों के साथ जो भी हो वो सही रहे, राजनीति बेशक एक अलग गेम है, हम कोई पॉलिटीशियन भी नहीं हैं।
सनी देओल की जीत से इस शख्स को है बेहद खुशी, कही ये बड़ी बात

बॉलीवुड के अभिनेता से नेता बने सनी देओल को इस लोकसभा चुनाव में अच्छी जीत ​हासिल हुई हैं। आपको बता दें कि सनी देओल ने लोकसभा चुनाव में गुरदासपुर सीट से उतरे थे, उनकी जीत के साथ राजनीतिक करियर में अच्छी शुरूआत हुई है। उनकी जीत के बाद घरवालों से लेकर कई लोगों ने उनको इस शानदार जीत की बधाई दी हैं। सनी देओल की जीत पर उनके कज‍िन अभय देओल ने खुशी जाह‍िर की है।सनी देओल की जीत से इस शख्स को है बेहद खुशी, कही ये बड़ी बात

अभय देओल ने हाल ही में द‍िए एक इंटरव्यू में कहा कि, सनी हमेशा अच्छा काम करना चाहते हैं, वो समाज के लिए हमेशा बेहतर करने की कोश‍िश करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने राजनीत‍ि में आने का फैसला ल‍िया। उन्हें पैशन है कि लोगों के साथ जो भी हो वो सही रहे, राजनीत‍ि बेशक एक अलग गेम है, हम कोई पॉल‍िटीश‍ियन भी नहीं हैं।’सनी देओल की जीत से इस शख्स को है बेहद खुशी, कही ये बड़ी बात

अभय ने कहा कि, ‘मैं खुश हूं कि सनी ने राजनीत‍ि में आने का फैसला ल‍िया। मुझे भरोसा है कि वो इस क्षेत्र में बेहतर करेंगे, मुझे भरोसा है जब आप द‍िल में अच्छा सोचते हैं, आपकी नीयत सही होती है तो आपको रास्ता जरूर मिलता है।’
सनी देओल के साथ हेमा मालिनी भी उत्तर प्रदेश के मथुरा से दूसरी बार चुनाव जीता हैं। इससे देओला परिवार में इस वक्त खुशी का माहौल हैं। सनी देओल की जीत से इस शख्स को है बेहद खुशी, कही ये बड़ी बातचुनाव में मिली जीत पर सनी देओल ने कहा था कि, अब बस मेरा एक ही उद्देश्य है कि मुझे जो जीत मिली है, उसके बदले में काम करूं। अपने क्षेत्र को बेहतर बना सकूं, यही मेरी ज‍िम्मेदारी है, लोगों ने जो प्यार द‍िया उससे बहुत खुशी है। मैं यहां कोई इरादा लेकर नहीं आया था, बस अपना काम करूंगा।

सनी देओल की जीत से इस शख्स को है बेहद खुशी, कही ये बड़ी बात
abhay deol
सनी देओल की जीत पर उनके कज‍िन अभय देओल ने खुशी जाह‍िर की है। सनी हमेशा अच्छा काम करना चाहते हैं, वो समाज के लिए हमेशा बेहतर करने की कोश‍िश करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने राजनीत‍ि में आने का फैसला ल‍िया। उन्हें पैशन है कि लोगों के साथ जो भी हो वो सही रहे, राजनीत‍ि बेशक एक अलग गेम है, हम कोई पॉल‍िटीश‍ियन भी नहीं हैं। सनी देओल की जीत से इस शख्स को है बेहद खुशी, कही ये बड़ी बात

Share this story